छतरपुर

एमपी में सुहागरात पर दूध पिलाकर भागी ये दुल्हन यूपी से पकड़ाई

MP NEWS: सुहागरात पर दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हे को बेहोश कर 12 लाख के जेवरात लेकर भागी थी दुल्हन…।

छतरपुरDec 21, 2024 / 10:32 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के छतरपुर के नौगांव थाना इलाके के कुलवारा गांव में सुहागरात के दिन दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ खिलाकर 12 लाख के जेवर लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन और उसके एक साथी को यूपी से गिरफ्तार किया गया है। 13 दिसंबर को शादी के बाद ये दुल्हन शादी के लाल जोड़े में घूंघट डालकर ससुराल पहुंची थी और सुहागरात पर ही कांड कर भाग गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने हफ्तेभर के अंदर ही इस लुटेरी दुल्हन और इसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

सुहागरात पर दूध पिलाकर भागी थी दुल्हन

कुलवारा गांव का रहने वाले 29 साल का राजदीप रावत इस लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ था। राजदीप की शादी 13 दिसंबर को नैगुवां निवासी सुकन पाठक के माध्यम से चरखारी उत्तर प्रदेश की खुशी तिवारी से हुई थी। शादी के बाद दुल्हन खुशी ने सुहागरात को दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद दूल्हा बेहोश हो गया और दुल्हन खुशी करीब 12 लाख के सोने के चांदी के जेवरात व दूल्हे का मोबाइल लेकर भाग गई थी।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये


यूपी के महोबा से पुलिस ने पकड़ा

सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो दुल्हन खुशी घर से गायब थी और दूल्हा राजदीप बेहोश कमरे में पड़ा हुआ था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने बारीकी से जांच की और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। पुलिस को पता चला कि बिट्टू रैकवारनिवासी लवकुशनगर तिराहा महोबा और उसके साथी अभय प्रताप सिंह निवासी राठ जिला हमीरपुर ने युवती के साथ मिलकर ये कांड किया है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन खुशी और उसके एक साथी को यूपी के महोबा से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें

जमानत पर छूटा तो वायरल किए 11वीं की छात्रा के अश्लील फोटो, कर चुका है रेप


Hindi News / Chhatarpur / एमपी में सुहागरात पर दूध पिलाकर भागी ये दुल्हन यूपी से पकड़ाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.