बाबा के कहने पर किया सुहागरात पर ‘कांड’
छतरपुर के नौगांव थाना इलाके के कुलवारा गांव में सुहागरात की रात दूल्हे राजदीप रावत को बेहोश कर जेवरात लेकर भागने वाली दुल्हन खुशी ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। खुशी ने पुलिस को बताया है कि सुहागरात के कांड का मास्टमाइंड बाबा सुकन पाठक है जिसने शादी कराई थी। उसने ही शादी कराने की बात कहकर 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे और कथा करते वक्त जहरीले पदार्थ की पुड़िया देते हुए उससे कहा था कि ये लड़के को पिलाकर जेवरात लेकर बाहर मिलना। आरोपी खुशी के मुताबिक चोरी का पूरा माल भी बाबा सकुन पाठक के ही पास है। बाबा सकुन पाठक पास के ही मंदिर में दरबार लगाता है जो फिलहाल फरार है। यह भी पढ़ें