सुहागरात पर लगाया चूना
छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके के कुलवारा गांव के रहने वाले 29 साल के राजदीप रावत को लुटेरी दुल्हन चूना लगाकर भाग गई है। राजदीप रावत की शादी चरखारी की रहने वाली खुशी तिवारी के साथ 11 दिसम्बर को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में लड़की का भाई छोटू तिवारी, उसका दोस्त विनय तिवारी सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद दूल्हा राजदीप अपनी दुल्हन खुशी को खुशी खुशी घर लेकर आया था लेकिन सुहागरात की रात ही दुल्हन खुशी उसकी खुशियां तबाह कर भाग गई। यह भी पढ़ें
एमपी में एक साल से फरार एजेंट को भाजपा ने बनाया मंडल अध्यक्ष
दूध पिलाकर जेवरात ले उड़ी
12 दिसंबर को दूल्हा राजदीप अपनी सुहागरात की तैयारी में था। तभी दुल्हन खुशी दूध का गिलास लेकर आई और राजदीप को लाखों रूपए का चूना लगा गई। दूध पीते ही रावदीप नशे की हालत में सो गया। जिसके बाद दुल्हन ने शादी में चढ़ाए गए सोने चांदी के जेवर साथ में अपनी शादीशुदा ननद के भी जेवर समेटे और भाग गई। सुबह राजदीप की नींद खुली तो पता चला कि उसकी दुल्हन जेवरात लेकर भाग गई है। बताया गया है कि लुटेरी दुल्हन करीब 10 तोला सोने के जेवरात लेकर भागी है। यह भी पढ़ें