उत्तरप्रदेश के राठ निवासी दीक्षा पिता सुरेश कुमार गुप्ता (24) वर्तमान में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सिंचाई कॉलोनी में विजय जैन के पीजी हॉस्टल में किराए से रहती थी। वह महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी। रविवार सुबह करीब 8 बजे उसने बिल्डिंग की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर अभय सिंह ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें
प्रेमी के साथ इश्क लड़ा रही थी पत्नी, पति ने खटखटाया दरवाजा फिर हुआ ये…
घटना से एक दिन पहले ही उत्तरप्रदेश से उसके माता-पिता सुरेश कुमार गुप्ता और इंद्रा गुप्ता उससे मिलने आए थे। युवती की मां इंद्रा गुप्ता ने बताया कि मैं आज सुबह टॉयलेट गई थी, तभी बेटी छत पर गई और वहां से कूद गई। शनिवार रात को ही वह पति सुरेश के साथ रात बेटी से मिलने आई थी। बेटी छतरपुर में अकेले रहती थी। जिला अस्पताल के डॉक्टर अभय सिंह ने बताया सुबह दीक्षा गुप्ता को मृत अवस्था में लाया गया है था । परिजनों ने उसका छत से गिरना बताया है। पुलिस ने दीक्षा का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।