छतरपुर. पुलिस ने विगत रात्रि अपनी प्रभावी कांबिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई और गुंडा लिस्टेड बदमाशों, निगरानी बदमाशों की निगरानी भी की गई। इसके अलावा वांछित अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया।
इन इलाकों में हुई कार्रवाई
थाना सिविल लाइन, भगवा, ईशानगर, ओरछा रोड, अलीपुरा, सटई, मातगुवां, लवकुश नगर में कुल 32 प्रकरणों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। थाना बमीठा में अवैध धारदार हथियार सहित एक आरोपी को पकड़ा गया। थाना कोतवाली में 9 स्थाई वारंटी, सिविल लाइन में 7, बमीठा में 5, ओरछा रोड और सटई में 4-4, राजनगर में 3 इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए। कुल 50 स्थाई वारंटी और 79 गिरफ्तार वारंटी सहित 129 वारंटी गिरफ्तार किए गए। 2 इनामी और 11 अन्य वांछित अपराधी भी गिरफ्तार किए गए।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की
543 से अधिक गुंडा लिस्टेड, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधी और जेल रिहाई को चेक किया गया। इनमें से 211 गुंडा लिस्टेड, 118 निगरानी बदमाश, 49 जेल रिहाई और 65 जिला बदर आरोपियों को चेक किया गया। 216 समन और 127 जमानती वारंट तामील किए गए। जिले में 374 प्रकरणों में 459 आरोपियों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
सार्वजनिक स्थलों की हुई जांच
कांबिंग गस्त के दौरान जिले के सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, चौराहों, होटल, ढाबों और धर्मशालाओं की भी सघन चेकिंग की गई। साथ ही, वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब की जांच की गई। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी सहित 300 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल थे।