छतरपुर

विदाई की बेला में मानसून की बारिश, 24 घंटे में 2 इंच हुई जिले में औसत बारिश

मानसून की विदाई का समय चल रहा है। साथ ही बारिश का नया सिस्टम बना हुआ है। जिससे जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। पिछले चौबीस घंटे में जिले में 2.9 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है।

छतरपुरOct 01, 2024 / 10:39 am

Dharmendra Singh

मौसम

छतरपुर. मानसून की विदाई का समय चल रहा है। साथ ही बारिश का नया सिस्टम बना हुआ है। जिससे जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। पिछले चौबीस घंटे में जिले में 2.9 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल जिले में इस अवधि में 30 इंच और बारिश के सीजन में कुल 33.4 इंच बारिश दर्ज की गई थी। इस साल अभी तक 40.3 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले में बारिश का औसत आंकड़ा 42.3 इंच है, जो करीब 10 साल बाद इस साल पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

बकस्वाहा में सबसे ज्यादा बारिश


जिले के आठ वर्षा मापी केंद्रों पर दर्ज बारिश के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश बकस्वाहा में 56.7 इंच दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम बारिश 27.8 इंच गौरिहार में दर्ज हुई है। जबकि छतरपुर में 35.3 इंच, लवकुशनगर में 30.4 इंच,बिजावर में 41.8 इंच, नौगांव में 37.1 इंच, राजनगर में 44.4 इंच, बड़ामलहरा में 49.2 इंच बारिश अब तक हुई है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान


मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में लोगों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है? लेकिन कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 2 कैटेगरी में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक येलो अलर्ट की एक कैटेगरी में 4 जिले हैं, जिनमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार शामिल हैं। इन चारों जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास समेत अन्य जिलों में तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी है। हालांकि बीच बीच में बादल और धूप की लुकाछिपी भी संभावित है।

Hindi News / Chhatarpur / विदाई की बेला में मानसून की बारिश, 24 घंटे में 2 इंच हुई जिले में औसत बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.