साधु को कमरे में किया गया बंद
जनसुनवाई के बीच साधु रामस्वरूप उपाध्याय ने जैसे ही अपने ऊपर पेट्रोल डाला तो वहां पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने साधु को वहां से निकालकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया। बिछौन निवासी साधु का आरोप है “उसका जमीनी विवाद उसके ही भाई रामसजीवन, राजेन्द्र कुमार, अमित सहित परिवार के लोगों से चल रहा है। ये लोग उसे जमीन से रास्ता नहीं दे रहे हैं. इस कारण खेतों में बुवाई नहीं हो पा रही है।” यह भी पढ़े – शर्मनाक! गर्भवती को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई, हाथ ठेले पर दिया बच्चे को जन्म, अब गरमाई सियासत