प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या की वारदात शुक्रवार देर रात को घटी है। व्यापारी के परिजन रात में घर की छत पर सोने चले गए थे। इस दौरान घर के भीतर गल्ला व्यापारी अकेले थे। लेकिन, घर वाले जब सुबह 6 बजे उठकर घर के अंदर आए तो व्यापारी तो उन्हें खून से सनी व्यापारी की लाश मिली।
यह भी पढ़ें- Breaking News : फॉरेस्ट अमले पर तीर और गोफन से बड़ा हमला, 10 से अधिक घायल
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अफसर
घटना के बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी लगते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर एसपी, सीएसपी समेत पुलिस के सभी आला अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल, इस घटनाक्रम के बारे में कोई भी पुलिस अफसर स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदश के इस शहर में आया धूल भरा तूफान : बारिश भी दर्ज की गई
हत्या के कारण तलाश रही पुलिस
आपको बता दें कि, शहर के पठापुर रोड पर रहने वाले गल्ला व्यापारी धन प्रसाद जैन के घर में शुक्रवार रात धारदार हथियार लेकर कुछ बदमाश घुस आए और उनकी हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारी का शव खून से लथपथ पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि, व्यापारी की हत्या चोरी के इरादे से की गई है। लेकिन, अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है। घटना के बाद मौके पर एसपी सचिन शर्मा, सीएसपी लोकेंद्र सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली अरविंद दांगी समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।