छतरपुर

नाबालिग रेप पीड़िता को 2 दिन थाने में बैठाकर पीटा, केस वापस लेने का बनाया दबाव, अब पुलिस अफसरों पर गिरी गाज

नाबालिग रेप पीड़िता को 2 दिन थाने में बैठाए रखने। केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए पुलिस कस्टडी में पिटाई करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी, SI और महिला SI को सस्पेंड किया है।

छतरपुरSep 07, 2022 / 01:25 pm

Faiz

नाबालिग रेप पीड़िता को 2 दिन थाने में बैठाकर पीटा, केस वापस लेने का बनाया दबाव, अब पुलिस अफसरों पर गिरी गाज

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के अंतर्गत आने वाले कोतवाली थाने में दुष्कर्म पीड़िता को बैठाए रखने, पिटाई और जांच में लापरवाही मामले में अब पुलिस अदीक्षक सचिन शर्मा ने बड़ा एक्शन लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव, सब इंस्पेक्टर गुरुदत्त शेषा और महिला सब इंस्पेक्टर मोहिनी शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।


आपको बता दें कि, सिटी कोतवाली पुलिस पर नाबालिग लड़की को थाने में 2 दिनों तक बैठाकर रखने, उसके साथ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने के साथ साथ थाना प्रभारी पर रेप केस की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप था। इसकी शिकायत न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा कलेक्टर से की गई। साथ ही, जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। मामले को कलेक्टर द्वारा गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की थी।

 

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : धार्मिक संस्था को धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार नहीं, मुस्लिम लड़की का विवाह हुआ शून्य


दो दिन बाद घर लौटी नाबालिग ने परिवार को बताया

बताया जा रहा है कि, शहर की एक नाबालिग अपने घर से बीते 28 अगस्त को गायब हो गई थी। इसकी शिकायत परिजन द्वारा सिटी कोतवाली थाने में की गई थी। इसपर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। हालांकि, बालिका दो दिन बाद घर लौट आई थी। घर लौटकर लड़की ने बताया कि, उसका अपहरण करने वालों ने उसके साथ रेप किया है। इसपर परिवार के लोग उसे लेकर केस दर्ज कराने थाने पहुंचे। यहां पीड़ित ने पुलिस को दिये शिकायती आवेदन में कहा कि, उसका अपहरण कर रेप किया गया गया है।


अपहरण का केस दर्ज नहीं कर रही थी पुलिस

पीड़िता का आरोप है कि, शिकायत करने पर पुलिस द्वारा रेप केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अपहरण का केस दर्ज नहीं किया। इसपर पीड़ित परिवार ने आपत्ति जताई तो सिटी कोतवाली पुलिस में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने नाबालिग को दो दिनों तक थाने में बैठा लिया। इस दौरान उसपर केस वापस लेने का दबाव बनाया। पुलिस की बात न मानने पर उन्होंने लड़की के साथ मारपीट भी की। यहीं नहीं पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि, पुलिस मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी को पीड़िता के घर ले गई। वहां भी पुलिस ने मामला शांत कराने का दबाव बनाया गया। इस सब के बाद पीड़िता और उसके परिवार ने मामले की शिकायत न्याय पीठ बाल कल्याण समिति से की।

 

यह भी पढ़ें- इन पिकनिक स्पॉट्स पर घूमने जा रहे हैं तो सावधान, हो सकती है 6 महीने की जेल, जानिए वजह


कलेक्टर की जांच में भी सामने आई पुलिस डिपार्टमेंट की लापरवाही

न्याय पीठ बाल कल्याण समिति से शिकायत के बाद मामले ने तूल पकड़ा। इसपर पहले तो न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने मामले की अपने स्तर पर जांच की। पीड़िता के आरोपों की पुष्टि होने पर समिति की ओर से ही इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई। इसपर कलेक्टर संदीप जीआर ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक टीम गठित की। वहीं, अपर कलेक्टर की टीम ने भी मामले में सिटी कोतावाली में पदस्थ संबंधित पुलिस अफसर और कर्मियों को मामले में लापरवाही बरतने का जिम्मेदार पाया। इसके बाद एसपी सचिन शर्मा ने संबंधित के खिलाफ निलंबन कार्रवाई की है।

 

मंत्री जी के भाई के लिए पुलिस करती है यहां खास इंतजाम, देखें वीडियो

Hindi News / Chhatarpur / नाबालिग रेप पीड़िता को 2 दिन थाने में बैठाकर पीटा, केस वापस लेने का बनाया दबाव, अब पुलिस अफसरों पर गिरी गाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.