छतरपुर. पन्ना और छतरपुर जिले के बॉर्डर पर बने रनगुंवा बांध में नए साल की नई उम्मीदों की लहर पर हिमालय के प्रवासी पक्षी ब्लैक नेक्डस्टार्क सवार हैं। हिमालय में बर्फवारी के चलते (ब्लैक नेक्डस्टार्क ) इपीपियोरिहन्कुसअसियाटिकस पक्षी गर्मियों तक के लिए प्रवास पर बुंदेलखंड आते हैं।