जिले में अब आफत बनकर बरस रहा पानी
छतरपुर•Sep 28, 2019 / 01:35 am•
हामिद खान
नदी-नाले उफान पर सड़क व पुलिया बहीं कई गांव बने टापू
छतरपुर. जिले में लगातार हो रही बारिश से इस साल का कोटा पूरा हो गया है। जिले में औषत से अधिक बारिश होने की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अब तबाही का दौर शुरू हो गया है। जन-धन और पशु हानि लगातार हो रही है। सड़कें बर्बाद हो गई हैं, पुल बहने लगे हैं। कई गांव टॉपू बनकर रह गए हैं। नदी-नाले उफान पर होने के कारण जिला से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों तक के संपर्क कट गए हैं। गांव में लोग कैद होकर रह गए हैं। बारिश का दौर अब भी जारी है। फसलें बर्बाद होती जा रही हैं। सिलसिला अगर नहीं थमा तो इस बार की बारिश से बड़ा नुकसान होने की स्थिति बनेगी। कल तक जिले में बिजावर, बड़ामलहरा और बक्स्वाहा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जलसंकट हुआ करता था, आज उन्हीं क्षेत्रों के लिए बारिश आफत बनकर गिर रही है।
बड़ामलहरा क्षेत्र पर बारिश की मेहरबानी अब आफत में तब्दील हो गई है। यहां पिछले एक दिन में करीब सवा 6 इंच तक बारिश हो चुकी है। लगातार 7 घंटे तक हुई बारिश के कारण जहां कई ग्रामों का बड़ामलहरा से संपर्क टूट गया तो वहीं इलाके में बहने वाली नदियां काठन, श्यामरी, धसान, सुक्कूखतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। किसानों ने बताया कि अत्यधिक बर्षा के कारण उनकी खरीफ की फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। उड़द मूंग और तिल की फसलों में नाम मात्र के लिए भी कुछ नहीं बचा है।
श्यामरी नदी के रपटे के ऊपर से बहने के कारण बमनी,सूरजपुरा कला, टपरियन, मौनपुरा, पगरासपुरा, रानीखेरा, भरवानी, सूरजपुरा खुर्द, जसगुवां, कलोथर, टपरन सहित लगभग एक दर्जन गांवो का बड़ामलहरा से संपर्क टूट गया। बमनी सरपंच पंकज शर्मा ने बताया कि रात से ही नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जो देर शाम तक कम नहीं हुई। गांव के ही किसान अनिल शर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह प्रतिदिन हो रही बारिश किसानों के लिये आफत बन कर आई उड़द, तिल, सोयाबीन की फसलें पूरी तरह खराब हो गई।
नदियों के किनारे के गांवों में अलर्ट
क्षेत्र की नदियों में अत्यधिक पानी होने के कारण प्रशासन ने काठन और धसान के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बड़ामलहरा तालाब भी पूरी तरह भर चुका है जिसके कारण नगर के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में रहने वाले कुछ लोगों के घर डूब रहे हैं।
Hindi News / Chhatarpur / नदी-नाले उफान पर सड़क व पुलिया बहीं कई गांव बने टापू