छतरपुर. थानाजुझारनगर पुलिस ने ग्राम बनियानी में हुई पूर्व सरंपच बृजगोपाल राजपूत की हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। विगत दिवस शाम करीब 7 बजे जुझारनगर थाना पुलिस को ग्राम बनियानी में विवाद के दौरान गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति बृजगोपाल राजपूत पिता रामबली राजपूत को परिजनों के साथ थाना मोबाइल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर पहुंचाया गया था,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था ।
मर्ग जांच और घटनास्थल से एकत्रित साक्ष्यों तथा साक्षियों के कथनों के आधार पर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों इनमें मुख्य आरोपी मनीराम उर्फ मन्नू राजपूत पिता नत्थू राजपूत के अलावा धन प्रसाद उर्फ छोटा राजपूत पिता नत्थू राजपूत, निरपत उर्फ छोटू राजपूत पिता नत्थू राजपूत, रंजीत राजपूतनत्थू राजपूत और हर प्रसाद पिता हल्का राजपूत सभी आरोपी ग्राम बनियानी निवासी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की हत्या सहित विभिन्न धारा एवं आयुध अधिनियम की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी घटना कर फरार हो गए थे। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित स्थानों पर तलाश कर रही थी। हत्या के मुख्य आरोपी मनीराम उर्फ मन्नू राजपूत पिता नत्थू राजपूत निवासी ग्राम बनियानी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार 12 बोर की देसी बंदूक जब्त की गई। पूछताछ करने पर आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते मृतक बृजगोपाल की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी मनीराम उर्फ़ मन्नू पूर्व से मारपीट के अपराध में लिप्त है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में जुझारनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक नरेश कुमार, आरक्षक विपिन, अनिल, शुभम, रामवीर, थाना प्रकाशबम्होरी से आरक्षक अजहरुद्दीन, पवन व सायबर सेल टीम की भूमिका रही।
इनका कहना है जुझारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बनियानी में घटना हुई है जहां पर गोली चलाकर 5 लोगों के द्वारा एक युवक की हत्या की गई है जिसमें मुख्य आरोपी मनीराम राजपूत को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
अगम जैन, पुलिस अधीक्षक