छतरपुर

बीच रास्ते लग रहीं सब्जी की दुकानें, लग रहा जाम, मूकदर्शक बने पुलिस, प्रशासन

-कोतवाली के चंद कदमों की दूरी पर रोड पर लग रहा सब्जी बाजार, बनती है जाम की स्थिति

छतरपुरJun 04, 2018 / 10:00 am

rafi ahmad Siddqui

Looking at the way vegetable shops jam moksar police administratio

छतरपुर। शहर के व्यस्ततम मार्ग बजरिया में इन दिनों प्रति दिन सुबह सुबह सब्जी बाजार लगाया जा रहा है। सिटी कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर पटरी और सड़क पर दुकाने लगाई जा रही है और वहां पर खरीदादारी करने आने वाले ग्राहक अपने वाहन बीच सड़क पर खडे कर रहे हैं। जिससे वहां पर सुबह से ही जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। वहां पर सुबह से ही जाम की स्थिति होने के बाद चंद कदमों की दूरी पर स्थित कोतवाली से न तो कोई पुलिस कर्मी मौके पर आकर जाम को खुलवाने की कोशिश की जाती है। जिससे वहां से गुजारने वाले लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है।
शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र चौक बाजार है जहां पर प्रतिदिन सुबह से ही भारी संख्या में लोगों का आवा गमन होता है। यहां पर आम तौर पर सुबह से ही जाम की स्थित बनी रहती है। खास तौर पर कोतवाली से गांधी चौक तब सुबह से देर रात तक जाम की स्थिती रहती है। जहां पर न तो प्रशासन द्वारा कोई खास कदम उठाए जा रहे हैं और न ही पुलिस प्रशासन द्वारा ट्राफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कोई प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इसके बाद भी प्रतिदिन सुबह सिटी कोतवाली से चंद कदमों की दूरी से ही सड़क के किनारे सब्जी की दुकाने लगाई जा रही है। जहां पर आने वाले ग्राहक बीच सड़क पर अपने वाहन खडे कर आराम से खरीददारी करते हैं और वहां से गुजरने वाले लोगों को घंटों जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है। यह वाक्या प्रतिदिन सिटी कोतवाली के चंद कदमों की दूरी पर होता है और वहां पर मौजूद पुलिए कर्मियों के कानों में जूं तक नहीं रैंघती। वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा न तो दुकानों को सलीके से लगाने का कोई प्रयास किया जाता है और न ही रोड पर खडे हो रहे वाहनों का मना किया जाता है। जिससे वहां से गुजरने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन किसी के भी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है
वहां पर दुकानदारों को कोई स्थान नहीं होने से दुकानें लगा रहे हैं। दुकानदारों को कई बार मना भी किया गया है। ऐसे में जरूरत है कि नगर पालिका द्वारा दुकानदारों के लिए कोई स्थान तय कर दे तो व्यवस्था सही हो सकती है।
संजय जायसवाल ट्राफिक प्रभारी

Hindi News / Chhatarpur / बीच रास्ते लग रहीं सब्जी की दुकानें, लग रहा जाम, मूकदर्शक बने पुलिस, प्रशासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.