पुलिस को संदेह है कि, शहर में हुई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया जा सकता है। इस दौरान हिंसा भी भड़क सकती है। ऐसे में हर संभव स्थिति से निपटने के लिए छतरपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भारी पुलिस बल शहर में तैनात कर दिया गया है। इसी के साथ वीडियोग्राफी कर उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी।
बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
-पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उठाए सवाल
छतरपुर में हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इस संबंध में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पुलिस को इस तरह कार्रवाई के अधिकार नहीं है। इस तरह बना मकान ढहाना किसी कानून में नहीं लिखा। गलती है तो एफआईआर दर्ज करें, जेल भेजें। कड़ी कार्रवाई करनी थी। कानून बाबा साहब के संविधान से चलता है। थाने पर पथराव करना गलत था। उन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस तरह से मकान ढहा देना सही नहीं है।-विधायक आरिफ मसूद ने सीएम को लिखा पत्र
भोपाल से विधायक आरिफ मसूद ने बिना नोटिस दिए घर और गाड़ियां तोड़ने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छतरपुर की कार्रवाई सीधे-सीधे न्याय व्यवस्था से उलट है। यहां संविधान लगभग समाप्ति की ओर है। कोई अपराधी अपराध करता है तो उसके लिए न्याय व्यवस्था में कार्रवाई के लिए प्रावधान है। इस संबंध में विधायक मसूद ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। यह भी पढ़ें- फॉर्म हाउस की छत गिरी, ठेकेदार समेत 5 की मौत, 3 घंटे मशक्कत के बाद सभी शव निकाले गए