scriptखेत खलियान में पहुंचकर बना रहे हैं केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड | Patrika News
छतरपुर

खेत खलियान में पहुंचकर बना रहे हैं केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड

छतरपुर. नगर परिषद बड़ामलहरा में केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। यह अभियान कलेक्टर के निर्देश पर चलाया जा रहा है। नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि शासन एवं कलेक्टर के सख्त निर्देशों को लेकर बड़ामलहरा में सत्य प्रतिशत केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का संकल्प है।

छतरपुरNov 22, 2024 / 09:39 pm

Suryakant Pauranik

खेत में ईकेवाइसी करते कर्मचारी

खेत में ईकेवाइसी करते कर्मचारी

कलेक्टर के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान

छतरपुर. नगर परिषद बड़ामलहरा में केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। यह अभियान कलेक्टर के निर्देश पर चलाया जा रहा है। नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि शासन एवं कलेक्टर के सख्त निर्देशों को लेकर बड़ामलहरा में सत्य प्रतिशत केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का संकल्प है। उनकी नगर पालिका के समस्त कर्मचारी इसी काम में जुटे हैं। खेत खलियान में पहुंचकर एवं घर-घर जाकर यह कार्य कर रहे हैं। सबसे अधिक उत्साह एवं लगन के साथ वार्ड क्रमांक 11 एवं 7 के प्रभारी बृजेश अग्निहोत्री हौसले बुलंद करके यह काम कर रहे हैं। प्रभारी रतनलाल रजक के द्वारा घर-घर पहुंचकर केवाईसी का कार्य किया जा रहा है, जो किसान मजदूर घर पर नहीं मिलते हैं। तो उनके खेतखलियानो में पहुंचकर काम किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य प्रकार की समस्याएं भी सुनी जा रही हैं, बिजली पानी एवं सफाई का भी काम किया जा रहा है।

Hindi News / Chhatarpur / खेत खलियान में पहुंचकर बना रहे हैं केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो