छतरपुर

एयरपोर्ट जैसा बनेगा खजुराहो का रेलवे स्टेशन, रोड मैप हुआ तैयार

खजुराहो में यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएंअमृत भारत योजना के तहत छतरपुर व हरपालपुर स्टेशन की भी बदलेगी सूरत

छतरपुरJan 07, 2023 / 04:30 pm

Dharmendra Singh

पुर्नविकास योजना के तहत खजुराहो का होगा कायाकल्प

छतरपुर. उत्तर मध्य रेलवे 5 हजार करोड़ रुपए के खर्च से 17 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने जा रहा है। इसमें खजुराहो को भी शामिल किया गया है। पहले चरण में प्रयागराज, कानपुर व ग्वालियर स्टेशनो के लिए 2 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। दूसरे चरण में वी श्रेणी के स्टेशनो को एयरपोर्ट जैसा बनाया जाएगा। इसमें खजुराहो को शामिल किया गया है। वहीं, अमृत भारत योजना के तहत जिले के छतरपुर व हरपालपुर रेलवे स्टेशनों की सूरत भी बदली जाएगी।

पुर्नविकास योजना के तहत खजुराहो का होगा कायाकल्प
उत्तर मध्य रेलवे के खजुराहो स्टेशन को पुनर्विकास योजना के तहत नया स्वरुप दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन न केवल हवाई अड्डों की तरह होंगे बल्कि यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। स्टेशनों के री-मॉडलिंग, भविष्य की यात्री सुविधाओं को लेकर काम किया जाएगा। यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है. एनसीआर के अन्य वी स्टेशनों के पुनर्विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. जल्द ही आगरा छावनी, आगरा फोर्ट, मथुरा, अलीगढ़, वीरांगना लाक्षमीबाई, खजुराहो, इटावा, मिर्जापुर, टूंडला, छेवकी, बांदा, मुरैना, चित्रकूट और दतिया रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने एक कंसल्टेंसी एजेंसी का भी चयन किया है। एजेंसी के सुझाव पर ही स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
40 साल आगे की योजना के तहत होगा काम
आने वाले 30-40 वर्षों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। वर्ष 2060 में जनसंख्या जैसे कारकों को ध्यान में रखा गया है। स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण के अलावा, कॉनकोर्स रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, फूड प्लाजा और पार्सल कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक एफओबी और प्लेटफॉर्म को जोडऩे के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन, दिव्यांगों के अनुकूल भवन, वर्षा जल संचयन, छत पर सोलर पैनल, मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतरपुर व हरपालपुर की भी बदलेगी तस्वीर
रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है। इस योजना के अंतर्गत झांसी मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिसके तहत बांदा , मुरैना, महोबा, चित्रकूटधाम कर्वी, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, ओरछा स्टेशन शामिल है। रेल मंत्रालय ने आने वाले समय में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना अमृत भारत स्टेशन योजना विकसित की है। यह योजना रेल मंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाना है। योजना के तहत खम्भो व दीवारों का सौंदर्यीकरण, वेटिंग हॉल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, चित्रण, फर्नीचर का बेहतर होना , शौचालय की बेहतर सुविधा, साफ एवं बेहतर दृश्यता के साथ सहज संकेत आदि किए जाएंगे। इसके साथ रेलवे कार्यालयों, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालयों में मौजूदा फर्नीचर की समीक्षा की जाएगी।
भविष्य की आबादी के हिसाब से प्लानिंग
स्टेशन के पुर्नविकास के लिए भविष्य की आबादी के हिसाब से प्लानिंग की गई है। स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
सतीश कुमार, महाप्रबंधक,एनसीआर

फोटो- सीएचपी०७०१२३-71- खजुराहो रेलवे स्टेशन

Hindi News / Chhatarpur / एयरपोर्ट जैसा बनेगा खजुराहो का रेलवे स्टेशन, रोड मैप हुआ तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.