विश्व प्रसिद्धपर्यटन नगरी खजुराहो आने वाले विदेशी सैलानियों को कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए एयरपोर्टपर नए टर्मिनल बनाए जाने की घोषणा वर्ष 2003 में की गईथी।इसके बाद वर्ष२००७ में करीब ९१ करोड़ की लागत से अंतराष्ट्रीय टर्मिनल का काम शुरू किया गया था। करीब 1400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले खजुराहो एयरपोर्टको अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्टका दर्जादेने के बाद 23 जनवरी 2016 में नए टर्मिनल का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय नागरिक एवं उड्यन मंत्री पी अशोक गजपति राजू, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन आरके श्रीवास्तव उद्घाटन समारोह में शामिल होन के लिए आए थे।तब केंद्रीय उड्डयन मंत्री गजपति राजू ने कहा था कि खजुराहो पर्यटन नगरी है।अंतरराष्ट्र्रीय एयरपोर्ट शुरू होने से यहां पर्यटन को बढ़वा मिलेगा।बावजूद इसके खजुराहो का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अभी भी यहां अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के आने की राह देख रहा है।
नए टर्मिनल में सीज्ञी आधुनिक सुविधाएं मौजूद
खजुराहो एयरपोर्टके नए टर्मिनल में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।यहां एक साथ पांच सौ यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है।नए टर्मिनल को इस हिसाब से बनाया गया कि यहां यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बावजूद इसके पर्यटन नगरी खजुराहो में अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट लैंडनहीं कर सकी।
फिलहाल सिर्फ दो देशी फ्लाइटें
पर्यटन नगरी खजुराहो में स्थित एयरपोर्टमें फिलहाल दो फ्लाइटें आती हैं। यह राष्ट्रीय फ्लाइटें हैं। इसमें से जेट एयरवेज की फ्लाइट प्रतिदिन खजुराहो आती है। यह फ्लाइट दिल्ली से बाया बनारस होते हुए आती है। जबकि इंडियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शनिवार को खजुराहो आती है।
क्या कहा था जैकी श्रॉफ ने
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने २३ दिसंबर को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के दौरान कहा था कि खजुराहो एक स्प्रिचुअल प्लेस है। दुनिया में ऐसा कोई कोना नहीं है जो खजुराहो की जगह ले सके। यहां का अध्यात्म और इतिहास अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है। कमी सिर्फ यहां की कनेक्टिविटी में है। जिससे लोग यहां आसानी से आ जा सके। एक साल के जवाब में उन्होंने के कहा था कि अगर मेरे बोलने और लिखने में इतनी वैल्यू है तो मैं जरूर सरकार को लिखूंगा। जिससे कि यहां की कनेक्टिविटी बढ़ सके।
खजुराहो एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उडऩों के लिए तकनीकी रूप से तैयार है। यहां अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें आ सकती हैं। इसकी सभी सुविधाएं नए टर्मिनल पर मौजूद हैं। वर्तमान में केवल दो फ्लाइटें ही खजुराहो एयरपोर्टपर आती हैं। इसमें से एक एयर इंडिया सप्ताह में तीन दिन जबकि दूसरी जेट एयर सप्ताह में प्रतिदिन आती है। हालांकि जेट एयरवेज की यह फ्लाइटसीजन में अक्टूबर से प्रारंभ होकर मार्च या अप्रैल तक चलती है।अभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के शुरू होने को लेकर उन्हें अभी तक कोईसंकेत नहीं मिले हैं।
संजय त्यागी, एयरपोर्ट कंट्रोलर खजुराहो एयरपोर्ट