12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ट्रांसपोर्ट नगर की बदलेगी आधारभूत संरचना

स्ट्रीट लाइट, शौचालय, पार्किंग होगी व्यवस्थित, पुलिस चौकी भी खुलेगी

less than 1 minute read
Google source verification
अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश देते कलेक्टर

अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश देते कलेक्टर


छतरपुर. शहर में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की आधारभूत संरचना में सुधार किया जाएगा। गुरुवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर में पानी की टंकी, सुलभ शौचालय, पार्किंग एरिया, पुलिस चौकी, स्ट्रीट लाइट लगाने तथा विद्युत खंभे व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित ट्रांसपोर्ट नगर के दुकानदारों एवं संघ के लोगों की समस्याएं को भी सुनकर नगरपालिका, एमपीईबी को समाधान करने एवं आवश्यक आधारभूत संरचना को व्यवस्थित ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी से कनेक्शन चालू करें और सुलभ शौचालय एवं पूरे एरिया की नियमित सफाई कराएं। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट चालू करें और पार्किंग प्वांइट निश्चित हो।
कलेक्टर ने नपा को कैंप आयोजित कर ट्रांसपोर्ट नगर के दुकानदारों व लोगों की नल कनेक्शन सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक पुलिस एवं थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग करने एवं पुलिस चौकी चालू करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी से कचरा गाड़ी में कचरा डालने की अपील करते हुए कहा कि बाहर से दुकानों को ट्रांसपोर्ट नगर में ही शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम रणवीर रमण, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।