भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने तैयार किया मॉडल
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने हादसों को रोकने के लिए यह मॉडल तैयार किया है। इससे ट्रेन से कटने की घटनाएं रुकेंगी। कोहरे में भी ये नई तकनीक मददगार साबित होगी। ये भी पढ़ें: MP News: गिरफ्तार आतंकी फैजान का बड़ा खुलासा, बच्चों का ब्रेन वॉश कर बना रहा था मुजाहिद्दीन
3000 किमी लंबे ट्रैक का डाटा किया जा रहा फीड
एआइ रोबोट (AI Robbot) में एमपी के झांसी मंडल से गुजरने वाली 121 ट्रेन, 3000 किमी लंबी पटरी, इंजन, सिग्नल, ओएचई, 350 छोटे-बड़े ब्रिज व ट्रेन के 8000 से अधिक पहियों की जानकारी फीड की जा रही है। मंडल में लगाए जाने वाले सेंसर और ऑटोमेटिक सिग्नल का डाटा अपलोड किया जा रहा है। मंडल में कहीं भी रेलवे ट्रैक, इंजन, सिग्नल और ओएचई में खराबी आएगी तो रोबोट अफसरों को पहले ही अलर्ट कर देगा। रोबोट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शुरू किया जा रहा है AI तकनीक का इस्तेमाल
एआइ तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है। इससे रेल सुरक्षा सुनिश्चित होगी। अभी मशीन लर्निंग और डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। इसके बाद एआइ से पूरे ट्रैक पर नजर रखी जाएगी। -हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे ये भी पढ़ें: Sehore News: Petrol छिपाना पड़ा भारी, दो सगे भाइयों की मौत के मामले में एक्सपर्ट ने खोला ‘मौत की टंकी’ का राज