छतरपुर. मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार संभाग स्तरीय एथलेटिक्स महिला तथा पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,छतरपुर में 19 से 21 दिसंबर 2024 तक विश्वविद्यालय के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
मीडिया समिति के एन के पटेल ने बताया कि 1500 मीटर पुरुष वर्ग में शासकीय महाविद्यालय जतारा के मुकेश कुशवाहा, महिला वर्ग में सुहानी यादव, शासकीय पीएमश्री पीजी महाविद्यालय टीकमगढ़, 10000 मीटर में पुरुष वर्ग में यूटीडी के धीरेन्द्र कुशवाहा ने तथा महिला वर्ग में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर से नंदिनी लोधी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद पुरुष वर्ग में यूटीडी के गोलू सिंह ने तथा महिला वर्ग में यूटीडी की ही सुमन ने, लम्बी कूद पुरुष वर्ग में यूटीडी के नीतेश कुमार नागर ने तथा महिला वर्ग में ज्ञानोदय महाविद्यालय, जैसीनगर, सागर की स्वाति राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त किया
गोला फेंक पुरुष वर्ग में यूटीडी के सचिन यादव ने तथा महिला वर्ग में शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय, दमोह की रेखा अहिरवार ने, डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में शासकीय पीजी महाविद्यालय, पन्ना के सुखपाल ने, 400 मीटर पग बाधा दौड़ पुरुष वर्ग में शासकीय पीजी महाविद्यालय, पन्ना से दीपेन्द्र कुमार लडिय़ा ने तथा महिला वर्ग में शासकीय पीजी महाविद्यालय, पन्ना की नेहा साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हेमर थ्रो पुरुष वर्ग में शासकीय पीजी महाविद्यालय, पन्ना के सुखपाल ने तथा महिला वर्ग में शासकीय महाविद्यालय रहली, सागर की रुचि घोषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में शासकीय पीजी महाविद्यालय, पन्ना की प्रियांश जाटव ने तथा महिला वर्ग में शासकीय पीजी महाविद्यालय, पन्ना की त्रिवेणी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी, कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल, संचालक शारीरिक शिक्षा प्रो बीपी सिंह गौर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो आरके पाण्डेय, विश्वविद्यालय खेल प्रभारी डॉ एस के छारी सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं। सभी प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।