पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पुलिस को नाबालिग युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने भोला अहिरवार से प्यार की बात लिखी है और खुद को जिम्मेदार बताते हुए ये भी लिखा है कि उसके परिवार को परेशान न किया जाए। जबलपुर पुलिस से मिली सूचना के बाद छतरपुर पुलिस जबलपुर पहुंची है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि नाबालिग युवती को जब 8 अक्टूबर को भोला अहिरवार के द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी मिली थी तभी से वो लापता हो गई थी। दुल्हन की तरह श्रृंगार कर दी जान
बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती ने नर्मदा नदी में मौत की छलांग लगाने से पहले दुल्हन की तरह श्रृंगार किया और फिर अपनी जान दे दी। सुसाइड नोट में भोला अहिरवार से प्यार की बात लिखी होने से अंदेशा लगाया जा रहा है कि नाबालिग प्रेमी की आत्महत्या से दुखी थी। वो प्रेमी के सुसाइड करने की खबर मिलने के बाद से ही घर से लापता हो गई थी जिसकी परिजन ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस उसे तलाश पाती इससे पहले ही नाबालिग घर से करीब 350 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट पहुंची और सुहागन की तरह श्रृंगार कर आत्महत्या कर ली। नाबालिग की लाश एक दिन बाद शाहपुरा क्षेत्र में पुलिस को मिली थी।
पुलिस के सामने प्रेमी ने खुद को मारी थी गोली
बता दें कि 8 अक्टूबर को भोला अहिरवार नाम के युवक ने एक पहाड़ी पर पुलिस के सामने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। भोला ने खुदकुशी करने से एक दिन पहले ही 7 अक्टूबर को नाबालिग प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमिका व उसके दो परिजनों को भी गोली मारी थी जिसके कारण पुलिस उसकी हर तरफ तलाश कर रही थी। खुदकुशी करने से पहले भोला ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर पुलिस को अपनी लोकेशन बताई थी और फिर खुद को गोली मार ली थी।