छतरपुर

प्रयागराज से लौटते वक्त बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत, एमपी के 6 लोगों की मौत

Road Accident : शुक्रवार को झांसी-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। प्रयागराज में अस्थि विसर्जन कर लौट रही बोलेरो की सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। बोलेरो में एमपी के छतरपुर जनपद के 11 लोग सवार थे।

छतरपुरDec 06, 2024 / 12:17 pm

Avantika Pandey

Road Accident : चित्रकूट से हैरान करने वाल मामला सामने आया है, जहां सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि झांसी-मिर्जापुर हाइवे 35 पर प्रयागराज से आ रही बोलेरो की सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। बोलेरो में छतरपुर के कुल 11 लोगों के सवार होने की जानकारी सामने आई है। सड़क हादसे में घायल हुए 5 लोगों को सीएचसी राम नगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ये भी पढें ये भी पढें -House Rent Rules : अपना घर किराये पर देने से पहले जान ले ये नए नियम, किरायेदार नहीं कर पाऐंगे मनमानी

प्रयागराज से लौट रहे थे बोलेरो सवार

ये पूरा मामला यूपी के रैपुरा थाने से कुछ दुरी पर मौजूद झांसी-मिर्जापुर हाइवे 35 का बताया जा रहा है। सड़क हादसे का शिकार हुए सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक , सुबह करीब 5 बजे बोलेरो सवार 11 लोग प्रयागराज में अस्थि विसर्जन कर वापस छतरपुर लौट रहे थे। इसी दौरान बोलेरो की भिड़ंत सामने आ रही ट्रक से हो गई। हादसे के पीछे की वजह चालक को अचानक झपकी लगना बताया जा रहा है।
ये भी पढें -सजा विवाह का मंडप, भगवान को चढ़ाई गई हल्दी-तेल, देखें श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव की झलक

बोलेरो में छतरपुर के लोग थे सवार

जानकारी के मुताबिक, जमुना पुत्र कामता(42), उसकी पत्नी फुला(40) , राज अहिरवार(18), आकाश(15) , नन्हे(65), हरिराम(45), मोहन (45), रामू(45) , मंगना(50) और राम स्वरूप यादव(48) सहित एक अज्ञात बोलेरों में सवार था। ये सभी लोग छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र के निवासी है।सड़क हादसे में घायल हुए 5 लोगों को सीएचसी राम नगर में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Chhatarpur / प्रयागराज से लौटते वक्त बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत, एमपी के 6 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.