छतरपुर. लवकुशनगर पुलिस ने लूट के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना में फरियादी इन्द्रपाल कुशवाहा, निवासी बछौन थाना चंदला, ने शिकायत दर्ज करवाई कि 31 अक्टूबर को करीब शाम 5.30 बजे, जब वह दिल्ली से मजदूरी कर लौट रहे थे, मडवा तिराहे पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनके मोबाइल फोन और 20000 की लूट की। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर धारा 309(4) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक परसराम डाबर और पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और खोज के लिए सर्च टीमों का गठन किया गया। साक्ष्यों और एकत्रित जानकारी के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को बगमऊ तिराहा के पास हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
आरोपी कपिल पिता भरत राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी श्रीधर कॉलोनी, सटई रोड, छतरपुर, अजीत राजपूत पिता रामसजीवन राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी श्रीधर कॉलोनी, सटई रोड, छतरपुर और फिरोज खान पिता इद्दू खान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बगमई, लवकुशनगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से एक बाइक, 10 हजार रुपए जब्त किए गए। अजीत राजपूत पर सिविल लाइन थाना में मारपीट और वसूली का मामला दर्ज है। कपिल राजपूत पर थाना बमीठा में मारपीट का मामला दर्ज है। कार्रवाई में निरीक्षक परसराम डाबर, उप निरीक्षक सुरेन्द्र मरकाम, उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह, प्रधान आरक्षक अनीष, माताबदल, बीरेन्द्र मोहन, बुद्द सिंह, पुरूषोत्तम समेत अन्य लोगों की भूमिका रही।