छतरपुर

एमपी में बनेगा हाई-टेक मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खिलाड़ी खेल सकेंगे आउटडोर और इनडोर स्पोर्ट्स

multi sports complex: मध्य प्रदेश में अत्याधुनिक मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने जा रहा है। 25 करोड़ की लागत से बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देगा।

2 min read
Mar 30, 2025

multi sports complex: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन मौका मिलेगा। जिले के बृजपुरा में एक अत्याधुनिक मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने जा रहा है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की पहल पर शुरू होने वाली इस परियोजना की लागत लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये अनुमानित है।

10 एकड़ में फैला होगा कॉम्प्लेक्स

बृजपुरा में बनने वाला यह मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कुल 10 एकड़ में फैलेगा। इसमें इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खास बात यह है कि इसमें खिलाड़ियों को क्रिकेट, हॉकी, जूडो, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बेसबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, मलखम्ब और एथलेटिक्स जैसी कई खेल विधाओं में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के साथ हाई-क्लास ट्रेनिंग फैसिलिटी

कॉम्प्लेक्स में 400 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक तैयार किया जाएगा, जो एथलेटिक्स के लिए उपयोगी होगा। खिलाड़ियों के लिए रात में अभ्यास की सुविधा हेतु उचित लाइटिंग भी होगी। साथ ही, तीन बैडमिंटन कोर्ट और वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा।

सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी को भी मिलेगी बढ़त

इस अत्याधुनिक कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर के कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। खासतौर पर आर्मी और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी फिटनेस ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां शॉटपुट, जेवलिन और लॉन्ग जंप जैसी खेल विधाओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने इस परियोजना को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'विजन 2028' में शामिल किया है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और यह कॉम्प्लेक्स पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित किया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद जिले के खिलाड़ियों को दिन और रात दोनों समय अभ्यास की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा,"हमारे जिले के खिलाड़ियों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की उच्चतम सुविधाएं मिलेंगी। इस मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से हम उन्हें नेशनल गेम्स के लिए तैयार करेंगे।"

Published on:
30 Mar 2025 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर