bell-icon-header
छतरपुर

Heavy Rain: बान सुजारा बांध के सभी गेट खोले, डूब गया धसान नदी का पुल, गांवों में बाढ़ का खतरा, पुलिस प्रशासन अलर्ट

Heavy Rain: भारी बारिश के बाद बड़ामलहरा क्षेत्र स्थित बान सुजारा बांध के सभी गेट खोले, धसान नदी का पुल डूबा, टीकमगढ़ छतरपुर सड़क मार्ग बाधित, गांवों में बाढ़ का अलर्ट

छतरपुरJul 25, 2024 / 01:52 pm

Sanjana Kumar

छतरपुर में भारी बारिश से बान सुजारा बांध लबालब। सभी गेट खोले.

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र स्थित बान सुजारा बांध (Ban Sujara Dam) के सभी गेट खोल दिए गए। बांध के सभी गेट खुलने से टीकमगढ़ (Tikamgarh) छतरपुर (Chhatarpur) सड़क मार्ग पर बना धसान नदी (Dhassan river) का पुल पानी में डूब गया। इससे सड़क मार्ग का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है। पुल के दोनों तरफ सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।
मौसम विभाग के मानसून अलर्ट (IMD Alert) के मुताबिक एमपी के छतरपुर जिले में पिछले दो दिन से धसान नदी के ऊपरी हिस्से में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं बड़ामलहरा क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश से धसान नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बान सुजारा बांध लबालब भर गया है। पानी की लगातार आवक होने से बांध प्रबंधन ने बांध के सभी 12 गेट बुधवार देर रात खोल दिए।
ये भी पढ़ें: MP Flood: एमपी में 48 घंटे से भारी बारिश का कहर, सैकड़ों गांव बर्बाद, शहर डूबे, हजारों लोग बेघर

गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ा, पुलिस प्रशासन अलर्ट

बांध से पानी छोड़ने के बाद देर रात 12 बजे से बन्धा टीकमगढ़ सड़क मार्ग पर धसान नदी का पुल पूरी तरह डूब गया है। वहीं नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। हालांकि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
पुल के ऊपर से न निकलने के लिए एहितयातन सड़क के दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों को मुनादी के जरिए और जमीनी अमले की मदद से बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Flood in Katni: बाढ़ से बिगड़े हालात, कई गांव तबाह, छतों और पेड़ों का सहारा, VIDEO में देखें तबाही का मंजर

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / Heavy Rain: बान सुजारा बांध के सभी गेट खोले, डूब गया धसान नदी का पुल, गांवों में बाढ़ का खतरा, पुलिस प्रशासन अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.