छतरपुर

बेल्ट से मारपीट का स्टेटस में अपलोड किया वीडियो, पुलिस ने दबोंचा

छतरपुर. पुलिस ने बेल्ट से मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्टेटस,स्टोरी में अपलोड करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

छतरपुरSep 13, 2024 / 09:37 pm

Suryakant Pauranik

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक

आरोपी पर पुलिस ने दर्ज किया था मामला
छतरपुर. पुलिस ने बेल्ट से मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्टेटस,स्टोरी में अपलोड करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। विगत दिवस थाना कोतवाली में संकट मोचक पहाडिय़ा निवासी युवक की मारपीट संबंधी रिपोर्ट में कोतवाली थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था, आरोपी ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्टेटस पर भी अपलोड किया था। पुलिस ने आरोपी सोनू यादव 20 वर्ष छतरपुर निवासी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बेल्ट भी जब्त किया गया। आरोपी सोनू यादव के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने पर आरोपी सोनू यादव के विरुद्ध अलग से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / बेल्ट से मारपीट का स्टेटस में अपलोड किया वीडियो, पुलिस ने दबोंचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.