छतरपुर

एमपी में मौत के 4 महीने बाद असिस्टेंट रिवेन्यू इंस्पेक्टर का ट्रांसफर..

mp news: नगरीय प्रशासन विभाग ने दिवंगत सहायक राजस्व निरीक्षक (Assistant Revenue Inspector) का किया तबादला, किरकिरी होने के बाद निरस्त किया ट्रांसफर..।

छतरपुरSep 28, 2024 / 08:28 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के छतपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने नगरीय प्रशासन विभाग की जमकर किरकिरी कर दी है। दरअसल नगरीय प्रशासन विभाग ने एक ऐसे कर्मचारी का ट्रांसफर कर दिया जिसकी मौत को 4 महीने गुजर चुके हैं। दिवंगत सहायक राजस्व निरीक्षक (Assistant Revenue Inspector) का ट्रांसफर होने की खबर तेजी से फैली तो विभाग की जमकर किरकिरी हुई।

मई में मौत, सितंबर में ट्रांसफर

छतरपुर की हरपालपुर नगर परिषद में सहायक राजस्व निरीक्षक पद पर पदस्थ रहे सुनील कुमार तिवारी का 7 मई 2024 को निधन हो गया था, लेकिन शुक्रवार को नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई एक स्थानांतरण सूची में दिवंगत सुनील कुमार तिवारी को हरपालपुर से टीकमगढ़ स्थानांतरित किए जाने का आदेश दिया गया। जैसे ही यह सूची सामने आई वैसे ही लोगों ने विभाग को लापरवाह बताते हुए तरह-तरह की बातें करना शुरु कर दिया।

यह भी पढ़ें

गर्ल्स हॉस्टल में दो बहनों को सांप ने काटा, एक की मौत दूसरी वेंटिलेटर पर..


किरकिरी हुई तो जागे जिम्मेदार

दिवंगत कर्मचारी का ट्रांसफर किए जाने से हो रही किरकिरी का पता जब नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को चला तो उन्होंने तुरंत अपनी भूल सुधारी और दिवंगत सुनील कुमार तिवारी के स्थानांतरण को निरस्त करने का आदेश जारी किया। दिवंगत कर्मचारी का ट्रांसफर किए जाने से नगरीय प्रशासन विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है और विभाग की जमकर किरकिरी भी हो रही है।

यह भी पढ़ें

एमपी में कारोबारी को मैसेज कर भेजे बेटी के अश्लील फोटो..पैसों की डिमांड


Hindi News / Chhatarpur / एमपी में मौत के 4 महीने बाद असिस्टेंट रिवेन्यू इंस्पेक्टर का ट्रांसफर..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.