छतरपुर

21 महीने बाद भारत आए विदेशी पर्यटक, सरकार की नि:शुल्क पर्यटक वीजा योजना की तारीफ

-21 महीने बाद एमपी आए विदेशी पर्यटक-मार्च 2020 के बाद पर्यटक वीजा पर आए विदेशी सैलानी-खजुराहो पर्यटन के लिए आए अमेरीकी सैलानी-सरकार की नि:शुल्क पर्यटक वीजा योजना पर आए सैलानी

छतरपुरDec 15, 2021 / 08:51 pm

Faiz

21 महीने बाद भारत आए विदेशी पर्यटक, सरकार की नि:शुल्क पर्यटक वीजा योजना की तारीफ

छतरपुर/खजुराहो. विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 के बाद पहली बार पर्यटक बीजा पर विदेशी पर्यटक पहुंचे। बुधवार को खजुराहो में भारत सरकार की नि: शुल्क पर्यटक वीजा योजना के तहत दो अमेरिकी सैलानी छतरपुर जिले के खजुराहो आए हैं। खजुराहो के गाइड अनुराग श्रीवास्तव ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के शिकागो से आये 69 वर्षीय वोल्टर साइमन मिलियों तथा 80 वर्षीय जॉन को खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह स्थित स्मारकों की साइड सीन कराई।

खजुराहो के स्मारकों को देखने के दोनों विदेशी पर्यटक काफी खुश नजर आए। साइड सीन के बाद दोनों पर्यटकों ने बताया कि खजुराहो विदेशी सैलानियों के लिए वर्तमान परिस्थितियों में सुरक्षित और उपयुक्त पर्यटक स्थल है। खजुराहो के मंदिर अद्वितीय है, जिन्हें हर किसी को देखने खजुराहो आना चाहिए।

 

पढ़ें ये खास खबर- वैवाहिक बंधन में बंधी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, इस शहर से जुड़ी हैं इनके बचपन की यादें


पर्यटकों ने की भारत सरकार की तारीफ

उन्होंने भारत सरकार की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वेक्सिनेशन अभियान की तारीफ करते हुए बताया कि, ये दुनिया के अन्य देशों की तुलना में बेहतर है। वोल्टर ने अपने दोस्त जॉन की ओर इशारा करते हुए बताया कि, ये 80 वर्ष के युवा हैं और मैं 69 का। हमारा मानना है कि, पर्यटन के लिए उम्र कोई बंधन नहीं है। उम्र के आखिरी पड़ाव में भी जबतक आप फिट हैं दुनिया देखनी चाहिए।

 

पढ़ें ये खास खबर- पंचायत चुनाव को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- भाजपा में डर का माहौल


भारत सरकार ने 5000 हजार विदेशी पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का किया ऐलान

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86bhed

उन्होंने बताया हम सबसे कहेंगे खजुराहो जरूर घूमें। वोल्टर साइमन मिलिओं ने बताया कि, वे अपने दोस्त जॉन के साथ 18 दिन के भारत भ्रमण की यात्रा पर आए हैं। उन्हें भारत सरकार ने नि: शुल्क वीजा दिया है, वे इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं। गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना कॉल के बाद पहले 5000 पर्यटकों को मुफ्त में वीजा देने की घोषणा की है।

Hindi News / Chhatarpur / 21 महीने बाद भारत आए विदेशी पर्यटक, सरकार की नि:शुल्क पर्यटक वीजा योजना की तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.