छतरपुर. खजुराहो से 10-15 किमी दूर मवासीपुरवापाय गांव के एक घर पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
फरियादी सरोज पटेल (40) ने बेटी कौशल्या पटेल और भतीजे प्रेमचंद पटेल के साथ राजनगर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया- सुबह 8 बजे मैं अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी मेरे घर के सामने आशाराम पटेल का बेटा गज्जू पटेल अपने साथी लखन पटेल के साथ पहुंचा और विवाद करने लगा। बेटी कौशल्या और भतीजे प्रेमचंद पटेल ने दोनों को गाली गलौज करने से मना किया तो दोनों ने हवाई फायर कर दिए। फरियादी ने बताया कि हम लोग सुबह राजनगर थाने गए थे, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने 3 फायर किए। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।