scriptनगरपालिका के नाम पर अवैध वसूली पर होगी एफआईआर, सीएमओ ने लिखा पत्र | Patrika News
छतरपुर

नगरपालिका के नाम पर अवैध वसूली पर होगी एफआईआर, सीएमओ ने लिखा पत्र

शहर में बस स्टैंड को छोडक़र पार्किंग का ठेका खत्म होने के बावजूद मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली मामले में अब एफआईआर कराई जा रही है। कलेक्टर संदीप जीआर के मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ माधुरी शर्मा ने एफआईआर के लिए कोतवाली पुलिस को पत्र भेजा है।

छतरपुरJun 25, 2024 / 10:56 am

Dharmendra Singh

muncipality

नगरपालिका छतरपुर

छतरपुर. शहर में बस स्टैंड को छोडक़र पार्किंग का ठेका खत्म होने के बावजूद मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली मामले में अब एफआईआर कराई जा रही है। कलेक्टर संदीप जीआर के मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ माधुरी शर्मा ने एफआईआर के लिए कोतवाली पुलिस को पत्र भेजा है। पत्र में बघराजन बायपास पर पार्किंग की अवैध के वसूली करने पर पूर्व ठेकेदार रामकुमार श्रीवास और प्राइवेट कर्मी वीरेन्द्र श्रीवास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को लिखा गया है।

पूर्व ठेकेदार और एक प्राइवेट कर्मी दोषी

पूर्व ठेकेदार और एक प्राइवेट कर्मी को अवैध वसूली का दोषी बताया जा रहा है। जबकि इसमें एआरआई की भूमिका भी सामने आई थी। लेकिन एआरआई पर कार्रवाई हुई तो अवैध वसूली कराने वाले सियासी दल के कुछ नेता और अफसरों के नाम ओपन होने का डर सता रहा है। इसके चलते लंबे समय से अवैध वसूली कराने वाले मास्टरमाइंड एआरआई को बचाया जा रहा है।

वसूली बुक नंबर और रसीद पाई गई अवैध


अवैध वसूली के लिए नपा के एआरआई के संरक्षण में नपा और प्राइवेट कर्मियों के द्वारा जिस बुक नंबर और रसीद का इस्तेमाल किया जा रहा था, वह जांच में अवैध पाई गई है। हालांकि नपा अफसरों ने पार्किंग के नाम पर 200 रुपए की अवैध वसूली के रसीद और बुक की जांच नहीं की है। बताया जाता है कि सत्ताधारी के कुछ नेताओं के द्वारा नगर पालिका की सील लगी रसीदों के माध्यम से दो गुना राशि की वसूली कराई जा रही थी।

इनका कहना है

पार्किग की अवैध वसूली में वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल करने पर एआरआई के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। यदि एआरआई का अवैध वसूली में संरक्षण है तो कलेक्टर के समक्ष कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
माधुरी शर्मा, सीएमओ, नपा
नपा सीएमओ के पत्र पर पुलिस जांच कर रही है। शीघ्र ही इस मामले पर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
अरविंद कुजूर, टीआई, सिटी कोतवाली

Hindi News / Chhatarpur / नगरपालिका के नाम पर अवैध वसूली पर होगी एफआईआर, सीएमओ ने लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो