50 बोरी नकली खाद जब्त
महोबकंठ थाना प्रभारी गणेश गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौका गांव में एक मकान में नकली खाद बनाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को मुखबिर की निशानदेही पर चौका गांव के प्राथमिक स्कूल के पास स्थित मकान में छापा मारा। यह मकान मूलचंद्रपाल का था। इस छापे में पुलिस को 40 से 50 भरी हुई बोरियां, खाली बोरियां और सिलाई मशीन बरामद हुई। इन बोरियों पर नामी कंपनियों के खाद के नाम छपे हुए थे, जैसे डीएपी, एनपीके, अन्नदाता जिंक और पोटाश। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
अवैध शराब पैकिंग का भी खुलासा
इस छापामारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब पैकिंग सामग्री भी बरामद की, जिसमें मध्यप्रदेश की नामी देशी शराब ब्रांडों के शराब की पैकिंग के रैपर, ढक्कन और खाली बोतलें शामिल थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यहां भट्टी की नकली शराब पैकिंग की जा रही थी और इसे छतरपुर जिले में सप्लाई किया जा रहा था।
कृषि व आबकारी ने लिए सैंपल
महोबकंठ पुलिस ने इस मामले में कृषि विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया, जिन्होंने सैंपल लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की है। साथ ही, हरपालपुर नगर के राजपूत कॉलोनी में स्थित एक खाद व्यापारी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी देने से बच रही है और मंगलवार को जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है। इस कार्रवाई ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खाद और शराब के कारोबार की ओर ध्यान आकर्षित किया है, और पुलिस का कहना है कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर और सख्त निगरानी रखी जाएगी।