मंडी में बोली लगाकर मिलेंगे ज्यादा दाम
नौगांव के बिलहरी स्थित नवीन प्रांगण में आदर्श मंडी बनाई गई है। लेकिन जिस उद्देश्य से शासन ने नवीन मंडी की सौगात किसानों को दी थी, उसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के अभाव में ज्यादातर किसान अपनी फसल नौगांव नगर में फैली विभिन्न दुकानों में सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। कुछ व्यापारी भी किसानों को गुमराह कर उनकी फसल अपने हिसाब से खरीद कर किसानों को लाभ खुद ले जा रहे हैं।
व्यापारियों के यहां बिक रही फसल
खरीफ की फसल में मूंगफली, उर्दू, तिली, मूंग, सोयाबीन, राई सहित अन्य फसलें आना शुरू हो गई हैं। शहर के गरौंली रोड, बेलाताल रोड, बिलहरी रोड, ईशानगर रोड, छतरपुर रोड सहित पुरानी गल्ला मंडी एरिया में खरीदी कर मंडी टैक्स एवं जीएसटी का गोलमाल कर रहे हैं। व्यापारियों के द्वारा खरीदी गई मूंगफली को मशीनों के माध्यम से बिजी बनाकर वाहनों से वाराणसी, कानपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, ग्वालियर, झांसी, मऊरानीपुर आदि स्थानों पर भेजकर टैक्स चोरी की जा रही है। व्यापारियों द्वारा 2.20 प्रतिशत मंडी टैक्स एवं 5 प्रतिशत जीएसटी के बिना ही माल का परिवहन किया जा रहा है।
आर्दश मंडी का ले सकते है लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2014 में नगर को स्वंत्रत मंडी की सौगात दी थी जो शासकीय मॉडल स्कूल के पीछे 30 एकड़ जमीन में दो करोड़ से अधिक की लागत में बनाई गई। वर्ष 2015 में शासन ने इस मंडी को आदर्श मंडी का दर्जा भी दिया जिसके लिए 40 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई। इस सुविधाजनक मंडी में बोली में शामिल होने से किसानों को अपनी उपज का उचित दाम मिलेगा।
आदर्श मंडी से एक सैकड़ा गांव के किसानों को मिलेगा लाभ
आदर्श मंडी से लगभग क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा गांवों के किसानो को लाभ मिलना है जिसमें गर्रोली, दौरिया, चौबारा, पुतरया, पचवारा, बिलहरी, नैगुवां, सिंगरावन, ददरी, मानपुरा, चौखड़ा, पन्नपुरा, भदेसर, झींझन, लुगासी, टपरियन, मडरक़ा, नयागांव, साहनियां, तिंदनी, टूडऱ, चंदौरा, ठठेवरा, धरमपुरा आदि गांव शामिल हैं। इस मंडी के शुरु होने से इन गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा।
ये कह रहे किसान
किसान भागीरथ पटेल, कैलाश यादव, दीनदयाल अनुरागी, प्रहलाद यादव, हरिदास यादव का कहना है कि छोटे-छोटे व्यापारी गांव में किसानों का सीधा माल खरीद रहे और वह बड़े व्यापारी को अनाज देता है। जिससे किसानों को अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल पाता है। जब तक यह छोटे-छोटे व्यापारी गांव में जाकर खरीददारी बंद नहीं करेंगे। किसानों का उसका लाभ नहीं मिल पाएगा। नगर में लाइसेंसधारी कम बिना लाइसेंस के लोग व्यापापी बनकर किसानों की उपज खरीद रहे हैं। नगर के ईशानगर रोड, गर्रोली रोड , बेलाताल रोड, महोबा रोड, छतरपुर रोड, झांसी रोड सहित आधा दर्जन से अधिक जगह पर बिना लाइसेंसधारी खरीदी कर रहे हैं।
इनका कहना है
प्रक्रिया करके जल्दी ही मंडी में नीलामी शुरू कराई जाएगी। नीलामी के लिए कुछ व्यवस्थाओं की मांग व्यापारियों के द्वारा की गई है। जिसके सम्बन्ध में शासन को पत्र लिखा है। मंडी के बाहर हो रही खरीदी और बोरी के वजन के मामले पर पर टीम बनाकर कार्रवाई करेंगे।
गोरेलाल आदिवासी, मंडी सचिव, नौगांव