छतरपुर.बागेश्वर धाम जिला छतरपुर से ओरछा धाम जिला निवाड़ी पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पदयात्रा मार्ग निर्धारित किए गए हैं। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर से नौगांव आवागमन हेतु मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। पदयात्रा के तृतीय दिवस 23 नवंबर 2024 को पदयात्रा जो छतरपुर नगर के पेप्टिक टाउन नौगांव रोड से शांति महाविद्यालय नौगांव तक रहेगी। उस दौरान छतरपुर नगर से मऊसहानियां होते हुए नौगांव जाने वाले निर्धारित मार्ग व्यवस्था और डायवर्सन प्लान जारी किया गया है। स्थिति को देखते हुए छतरपुर नगर से नौगांव तक वाहनों को झांसी खजुराहो फोरलेन हाइवे लिंक रोड एवं अन्य वैकल्पिक मार्गो से परिवर्तित किया जाएगा।
तृतीय दिवस पदयात्रा पेप्टिक टाउन नौगांव रोड छतरपुर से प्रारंभ होगी, पदयात्रा के दौरान छतरपुर से नौगांव आवागमन करने वाले वाहन अन्य वैकल्पिक लिंक मार्ग, महोबा रोड से गुजरते हुए फोरलेन हाइवे से आवागमन करेंगे। नौगांव नगर में पदयात्रा हेतु निर्धारित मुख्य मार्ग के अलावा अन्य वैकल्पिक मार्ग हैं, परिवर्तित होकर आवागमन करेंगे। नौगांव, झांसी-छतरपुर आने जाने वाली बसें फोर लेन हाइवे से होकर गुजरेंगी। यातायात पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है कि अनियंत्रित एवं तेज गति में वाहन न चलाए, ना ही ओवरटेक करें। पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।