बता दें कि, ये हैरान कर देने वाली घटना छतरपुर जिले में घटी है। यहां रहने वाले राजदीप रावत नाम के शख्स की शादी उत्तर प्रदेश के महोबा में रहने वाली खुशी के साथ हुई थी। महोबा से विदाई लेकर राजदीप रात करीब 11.30 बजे अपने कमरे में गया। यहां मुंह दिखाई की रस्म हुई, जिसके बाद अचानक राजदीप बिस्तर पर ही बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें- पीपल के पेड़ के नीचे खून से लथपथ पड़ी मिली बर्खास्त पुलिसकर्मी की लाश, फैली सनसनी
मुह दिखाई क रस्म के बहाने दूल्हा को पिलाया नशीला पदार्थ
सुबह काफी देर बाद भी जब राजदीप के कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो परिवार ने दरवाजा खटखटाया। मालूम हुआ कि कमरे का गेट खुला था। घर वालों ने अंदर दखा तो राजदीप बेहश पड़ा था और खुशी कमरे से गायब थी। जबकि घर का पूरा सामान उलट पुलट पड़ा था। इसके बाद घर वालों को पता चला कि जिसे वो अपने घर की लक्ष्मी बनाकर लाए थे, वो ही घर की लक्ष्मी लूटकर चंपत हो गई। दरअसल, मुंह दिखाई की रस्म के बहाने लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था, जिससे दूल्हा बेहोश हो गया। इसके बाद मौका देख दुल्हन रातों-रात करीब 10 लाख से ज्यादा का कीमती सामान लेकर फरार हो गई। यह भी पढ़ें- ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन छूते ही हुआ ब्लास्ट, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो