छतरपुर

महाकुंभ के दौरान बनारस, आयोध्या, चित्रकूट से श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाने और स्नान के बाद वापस पहुंचाने के लिए विशेष रेल सेवा शुरू

यह सेवा 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी, जो प्रमुख तीर्थस्थलों जैसे अयोध्या, काशी, चित्रकूट, झांसी से श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाएगी और स्नान के बाद उन्हें वापस उनके घर भेजने में मदद करेगी।

छतरपुरJan 14, 2025 / 10:22 am

Dharmendra Singh

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

छतरपुर. महाकुंभ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष रिंग रेल सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी, जो प्रमुख तीर्थस्थलों जैसे अयोध्या, काशी, चित्रकूट, झांसी से श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाएगी और स्नान के बाद उन्हें वापस उनके घर भेजने में मदद करेगी। इस रेल सेवा में सभी सामान्य श्रेणी के कोच होंगे और यात्री सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। यह सेवा विशेष रूप से महाकुंभ में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

ये रहेगा रिंग सेवा ट्रेनो का प्रयागराज से समय


विशेष रेल सेवा प्रयागराज स्टेशन से शुरू होगी और यह अयोध्या से होते हुए वाराणसी में रुकते हुए वापस प्रयागराज लौटेगी। ट्रेन संख्या 04111 सुबह 6 बजे प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी और 8.10 बजे बनारस, दोपहर 2 बजे अयोध्या और शाम 6.50 बजे पुन: प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। दूसरी रिंग रेल संख्या 04113 शाम 5.30 बजे प्रयागराज जंक्शन से चलकर 7.40 बजे बनारस, रात 2 बजे अयोध्या और सुबह 7.45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04112 और 04114 के रूप में भी संचालित होगी। ये ट्रेनें विशेष रूटों पर चलेंगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेंगी।

झांसी से विशेष सुविधा


महाकुंभ के दौरान ग्वालियर और झांसी से भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष रेल सेवा उपलब्ध रहेगी। झांसी से ट्रेन 01805 के रूप में 15, 22 जनवरी, 5, 12, 19 और 26 फरवरी को सुबह 9 बजे चलेगी और शाम 4.55 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 5.05 बजे प्रयागराज जंक्शन से चलेगी और रात 2 बजे झांसी पहुंचेगी। इस ट्रेन का मार्ग ओरछा, मऊरानीपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, मनौरी, भरवारी, फतेहपुर, बिंदकी रोड, गोविंदपुरी, पुखराया, कालपी, उरई जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा।

ग्वालियर से भी सुविधा


ग्वालियर से भी एक विशेष रेल 01806 के रूप में 18, 23 जनवरी, 6, 13, 20 और 27 फरवरी को रात 8.10 बजे चलेगी और सुबह 6.40 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 01808 के रूप में प्रयागराज से सुबह 6.45 बजे चलेगी और शाम 5.10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट शनीचरा, मालनपुर, भिंड, इटावा, पनकी धाम, गोविंदपुरी, फतेहपुर, नैनी, शंकरगढ़, चित्रकूट और झांसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर होगा।

स्पेशल ट्रेन में होंगे ये कोच


एसएलआरडी – 01
सामान्य श्रेणी – 04 कोच
स्लीपर श्रेणी – 05 कोच
तृतीय एसी – 06 कोच
तृतीय एसी इकोनोमी – 04 कोच
द्वितीय एसी – 01 कोच
कुल कोच 22

पत्रिका व्यू
इस विशेष रिंग रेल सेवा का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान तीर्थराज में आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुविधाजनक और समय पर यात्रा की सुविधा देना है। श्रद्धालुओं को अपने यात्रा मार्ग पर कोई परेशानी न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने इस सेवाओं की शुरुआत की है, जो विभिन्न प्रमुख तीर्थस्थलों को जोड़ते हुए प्रयागराज तक पहुंचाएगी। इस सेवा से न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि यह महाकुंभ के दौरान यात्री सुविधाओं को भी बेहतर बनाएगा।

Hindi News / Chhatarpur / महाकुंभ के दौरान बनारस, आयोध्या, चित्रकूट से श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाने और स्नान के बाद वापस पहुंचाने के लिए विशेष रेल सेवा शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.