छतरपुर

दवा विक्रेताओं ने मिलकर गठित किया नया एसोसिएशन

छतरपुर/घुवारा. नगर के समस्त दवा विक्रेताओं ने मिलकर एक नया एसोसिएशन का गठन किया है, जिसका नाम जिला औषधि विक्रेता संघ, घुवारा रखा गया है। इस संघ के गठन से नगर में दवा विक्रेताओं के बीच एकजुटता बढ़ेगी और यह संगठन दवा व्यवसायियों के हितों की रक्षा करेगा।

छतरपुरDec 03, 2024 / 10:30 pm

Suryakant Pauranik

मेडिकल एसोसिएशन

घुवारा में बना औषधि संघ
छतरपुर/घुवारा. नगर के समस्त दवा विक्रेताओं ने मिलकर एक नया एसोसिएशन का गठन किया है, जिसका नाम जिला औषधि विक्रेता संघ, घुवारा रखा गया है। इस संघ के गठन से नगर में दवा विक्रेताओं के बीच एकजुटता बढ़ेगी और यह संगठन दवा व्यवसायियों के हितों की रक्षा करेगा।
एसोसिएशन के पहले पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में नवीन मेडीकल संचालक को चुना गया, जबकि अमित मेडीकल और असाटी मेडीकल के संचालक को उपाध्यक्ष बनाया गया। महावीर मेडीकल के संचालक को सचिव, अरविंद मेडीकल को कोषाध्यक्ष, मिश्रा मेडीकल को उपसचिव और अनुपम मेडीकल को आडिटर के रूप में चुना गया। इसके साथ ही ज्योति मेडीकल को संयोजक नियुक्त किया गया।
संघ के गठन के बाद, घुवारा नगर में वर्तमान में कुल 18 मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं, और इन सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों को एसोसिएशन की कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। एसोसिएशन के गठन पर सभी दवा विक्रेताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और संघ के कामकाज को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी सहयोग देने का आश्वासन दिया। नया संघ घुवारा के दवा विक्रेताओं के बीच सामूहिक हितों को बढ़ावा देने और व्यवसायिक मानकों को बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / दवा विक्रेताओं ने मिलकर गठित किया नया एसोसिएशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.