बताया जा रहा है कि, प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रेन के खाली डिब्बे में जिला पंचायत अध्यक्ष को यात्रियों को शुभकामनाएं देने के लिए चढ़ाया था, जिस वजह से यात्रियों के डिब्बे तक पहुंचने में देर हो गई और ट्रेन के चलते ही अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरपालिका अध्यक्ष को छोड़कर भाग खड़े हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा ये लापरवाही है और ट्रेन अचानक से चल पड़ी, जिससे उन्हें ट्रेन से कूदकर उतरना पड़ा। ये लापरवाही हादसे का सबब भी बन सकती थी।
यह भी पढ़ें- ब्याज ना चुका पाने पर युवक की पिटाई, सूदखोरों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
सामने आया वीडियो
इस दौरान प्रशासनिक अमले में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम विनय द्विवेदी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे, जिनका इस मामले में गैर जिम्मेदारन रवैय्या देखा गया और जनप्रतिनिधियों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा। उल्लेखनीय है कि, ऐसी ही घटना पहले भी हो चुकी है। पिछले दिनों जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों को रवाना करने सांसद वीरेंद्र कुमार आए थे और इसी तरह अचानक ट्रेन चल पड़ी थी, जिससे सांसद को चलती ट्रेन से कूदना पड़ा था और वो भी हादसे का शिकार होते हुए बाल – बाल बचे थे। फिर भी ऐसी घटनाओं से ना तो जिला प्रशासन और न ही रेलवे सबक ले रहा है।