छतरपुर

चलती ट्रेन से कूदी जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष, छोटी सी चूक पड़ जाती भारी, VIDEO

– ये लापरवाही पड़ सकती थी जान पर भारी- चलती ट्रेन से कूदी जिला पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष- गिरते – गिरते बाल – बाल बचीं दोनों- सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

छतरपुरFeb 03, 2023 / 04:45 pm

Faiz

चलती ट्रेन से कूदी जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष, छोटी सी चूक पड़ जाती भारी, VIDEO

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मध्य प्रदेश के छतरपुर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को जिलेभर के करीब 348 यात्री शिर्डी की यात्रा पर निकले हैं। तीर्थ यात्रियों को सम्मान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री और नपा अध्यक्ष ज्योति चौरसिया शुभकामनाएं देते हुए यात्रियों को रवाना करने गई थीं। हालांकि, उसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन को प्लेटफॉर्म से बढ़ते देख जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरपालिका अध्यक्ष हड़बड़ाहट में ट्रेन से कूद गईं। हालांकि, गनीमत रही कि, उस दौरान ट्रेन के बाहर अन्य लोग मौजूद थे, जन्होंने उन्हें थाम लिया, वरना अचानक से ट्रेन से कूदना उनकी जान पर भारी भी पड़ सकता था। हालांकि, इस घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके से भाग खड़ा हुआ। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि, प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रेन के खाली डिब्बे में जिला पंचायत अध्यक्ष को यात्रियों को शुभकामनाएं देने के लिए चढ़ाया था, जिस वजह से यात्रियों के डिब्बे तक पहुंचने में देर हो गई और ट्रेन के चलते ही अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष और नगरपालिका अध्यक्ष को छोड़कर भाग खड़े हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा ये लापरवाही है और ट्रेन अचानक से चल पड़ी, जिससे उन्हें ट्रेन से कूदकर उतरना पड़ा। ये लापरवाही हादसे का सबब भी बन सकती थी।

 

यह भी पढ़ें- ब्याज ना चुका पाने पर युवक की पिटाई, सूदखोरों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल


सामने आया वीडियो

https://youtu.be/3g-jKyNyMKg

इस दौरान प्रशासनिक अमले में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम विनय द्विवेदी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे, जिनका इस मामले में गैर जिम्मेदारन रवैय्या देखा गया और जनप्रतिनिधियों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा। उल्लेखनीय है कि, ऐसी ही घटना पहले भी हो चुकी है। पिछले दिनों जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों को रवाना करने सांसद वीरेंद्र कुमार आए थे और इसी तरह अचानक ट्रेन चल पड़ी थी, जिससे सांसद को चलती ट्रेन से कूदना पड़ा था और वो भी हादसे का शिकार होते हुए बाल – बाल बचे थे। फिर भी ऐसी घटनाओं से ना तो जिला प्रशासन और न ही रेलवे सबक ले रहा है।

 

यह भी पढ़ें- राजधानी में स्थित यूनिवर्सिटी के बुरे हाल, 3 साल बाद भी शुरु नहीं हो सका B.Ed कोर्स

Hindi News / Chhatarpur / चलती ट्रेन से कूदी जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष, छोटी सी चूक पड़ जाती भारी, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.