शालिग्राम ने Whatsapp पर लॉरेंस गैंग के नाम पर दी धमकी (Shaligram Gave Threat of Lawrence Bishnoi)
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने जीतू तिवारी को Whatsapp पर मैसेज भेजकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी है। जिसमें धमकी देते हुए शालिग्राम ने लिखा है कि “बेटा (जीतू तिवारी) 72 घंटों के अंदर तेरा अस्तित्व खत्म होने वाला है। जिस थाली में खाया में उसी में छेद किया। लॉरेंस बिश्नोई को तो जानता ही होगा। सर्च कर लेना।”
जीतू तिवारी ने शालिग्राम को दी थी धमकी
पीड़ित जीतू तिवारी ने शालिग्राम गर्ग के लिए फेसबुक की पोस्ट पर लिखा था कि बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई का मैं अब अस्तित्व खत्म कर दूंगा। मेरे पास ऐसे-ऐसे वीडियो हैं। इससे धाम पर संकट आ सकता है। अब सतर्क रहें बागेश्वर धाम सरकार। इसी पोस्ट के बाद शालिग्राम ने जीतू तिवारी को धमकी दी है।
बता दें कि, जीतू तिवारी का परिवार बमीठा थाना पहुंचा। जहां उन्होंने शालिग्राम गर्ग, मंजीत सिंह, कुलदीप पर धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद जीतू तिवारी शासन और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।