Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Shastri) ने अपने संबोधन में पीएम मोदी(PM Modi) की जमकर तारीफ की। शास्त्री ने कहा -कल तक पिछली पंक्तियों में भारत को खड़ा किया जाता था, आज सभी देशों के नेता रेड कारपेट बिछा रहे हैं। वर्तमान में विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है भारत।
ये भी पढें – धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी की मां के नाम पर होगा अस्पताल का एक वार्ड
कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन में आए पीएम मोदी के बारे में शास्त्री ने कहा कि, पीएम मोदी के माता के प्रति भाव को देखकर हमारे मन में आया कि इस अस्पताल में उनकी माताजी के नाम से एक वार्ड बनाया जाए। पीएम मोदीजी से इस कार्यक्रम में आग्रह किया था, तो उन्होंने सहजता से कह दिया कि आप तैयारी करें, हम आते हैं। अभी तक अस्पतालों में मंदिर हुआ करते थे, अब मंदिर में अस्पताल होगा।