पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को गिफ्ट में दिया हेलमेट
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के जन्मदिन पर बाबा बागेश्वर धाम में दरबार लगाया गया था इसी दौरान एक भक्त हाथ में हेलमेट लिए वहां पहुंचा। जैसे ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे मंच पर बुलाया। मंच पर पहुंचने के बाद भक्त ने हेलमेट पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को गिफ्ट किया। जिसे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने मजाकिया अंदाज में स्वीकार करते हुए पहन लिया।
हेलमेट पहनकर मंच पर बैठे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हेलमेट पहनकर मंच पर बैठ गए और भक्त से उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम बलवीर है और वो मुगारी गांव का रहने वाला है और हम्माली का काम करता है। इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि जन्मदिन पर हमें किसी ने पैसे गिफ्ट किए, किसी ने कपड़े तो किसी ने फल..और भी कई तरह के गिफ्ट भी मिले लेकिन तुम हमारे लिए हेलमेट लाए हो, क्यों भैय्या कुछ और नहीं मिला।
भक्त ने क्यों गिफ्ट किया हेलमेट ये है वजह
भक्त बलवीर ने मंच से ही बताया कि पंडित जी जब आप किसी कथा में जाते हैं तो लोग आपको जोर जोर से फूल फेंककर मारते हैं उससे आपको चोट लग सकती है इसलिए आप जब भी किसी कथा में जाएं तो गाड़ी से उतरते ही हेलमेट पहन लीजिएगा इससे आपको चोट नहीं लगेगा। भक्त की भावना जान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भावुक हो गए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति आपकी इतनी चिंता करे वो आपके पिता समान है। इसलिए बलवीर रखो अपने दोनों हाथ मेरे सिर पर और आशीर्वाद दो कि हमारी रक्षा बनी रहे। जिसके बाद बलवीर ने दोनों हाथ बाबा के सर पर रखे। तब बाबा ने मंच से कहा कि यह वीडियो जरूर दिखाना। क्योंकि जो लोग फूल, नारियल मारते हैं, उन्हें लगना चाहिए कि तुम जरूर पीटने का काम करना चाहते हो। मगर बचाने वाला रक्षक बाप भी जिंदा है।”