scriptलेडी डिप्टी कलेक्टर ने छोड़ी नौकरी, प्रदेश की सियासत में खेलेंगी नई पारी ! | Deputy Collector Nisha Bangre Resignation may enters in politics | Patrika News
छतरपुर

लेडी डिप्टी कलेक्टर ने छोड़ी नौकरी, प्रदेश की सियासत में खेलेंगी नई पारी !

उन्होंने मप्र शासन पर गृहप्रवेश पर जाने की अनुमति न देने का आरोप लगाते हुए नौकरी छोडऩे की बात कही है, जबकि कुछ समय पहले वे जनता की मांग पर राजनीति के मैदान में उतरने के संकेत भी दे चुकी हैं। चर्चाओं के पहलू से इस तरह का सवाल उठना लाजिमी है कि कौन हैं ये निशा बांगरे और क्या वे अब मप्र की राजनीति का नया चेहरा बनेंगी?

छतरपुरJun 23, 2023 / 05:57 pm

Sanjana Kumar

nisha_bangre_deputy_collector_chhatarpur.jpg

छतरपुर। क्या चुनावी साल में मध्यप्रदेश की एक लेडी अफसर अपनी किस्मत भी आजमाएंगी? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि जिले की डिप्टी कलेक्टर और लवकुश नगर में एसडीएम रहीं निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मप्र शासन पर गृहप्रवेश पर जाने की अनुमति न देने का आरोप लगाते हुए नौकरी छोडऩे की बात कही है, जबकि कुछ समय पहले वे जनता की मांग पर राजनीति के मैदान में उतरने के संकेत भी दे चुकी हैं। चर्चाओं के पहलू से इस तरह का सवाल उठना लाजिमी है कि कौन हैं ये निशा बांगरे और क्या वे अब मप्र की राजनीति का नया चेहरा बनेंगी?

ये भी पढ़ें: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज का तंज, ‘सुना है पटना में काठ की हांडी पक रही है’

जानें पूरा मामला
निशा बांगरे वर्तमान में लवकुश नगर की डिप्टी कलेक्टर छतरपुर के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है… ‘मैं बहुत आहत हूं। मेरे घर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर विश्व शांतिदूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के भी दर्शनलाभ करने की अनुमति न देने से मेरी धार्मिक भावनाओं को अपूर्णनीय क्षति पहुंची है। इसलिए मैं अपने मौलिक अधिकार, धार्मिक आस्था एवं संवैधानिक मूल्यों से समझौता करके अपनी डिप्टी कलेक्टर के पद पर बने रहना उचित नहीं समझती हूं। इसलिए मैं अपने डिप्टी कलेक्टर के पद से 22 जून को इस्तीफा देती हूं।’ दरअसल वे बैतूल जिले के आमला में 25 जून से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने अवकाश मांगा और आवेदन भी किया, मगर उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस आयोजन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली।

 

कार्यक्रम के आयोजक हैं पति
25 जून से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन के संयोजक उनके पति हैं। वे अपने मकान के गृहप्रवेश के साथ ही विश्व शांति दूत तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने जाना चाहती थीं। धार्मिक आयोजन में जाने के लिए अवकाश और अनुमति न मिलने से नाराज निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए वे इस्तीफा दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: पोस्टर मामले पर भड़के कमलनाथ, बीजेपी पर बोला हमला- ‘यह निचले दर्जे की राजनीतिक हरकत’

पहले भी जता चुकी हैं राजनीति में आने की इच्छा
आपको बता दें कि अपने पद से इस्तीफा देने के बाद चर्चा में आई ये लेडी अफसर निशा बांगरे प्रशासनिक सेवा छोड़कर राजनीति में आने की इच्छा पहले भी जता चुकी हैं। फिलहाल वे चाइल्ड केयर लीव पर चल रही थीं। अब अचानक उनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में यही चर्चा है कि उन्होंने मप्र में चुनावी साल में राजनीति के मैदान में उतरने का मन बना लिया है।

 

राजनीति में हो सकती हैं सक्रिय
भले ही ये लेडी अफसर इस्तीफे का कारण मप्र शासन की ओर से गृहप्रवेश में जाने की अनुमति न देना बता रही हैं, लेकिन वे मीडिया के सामने राजनीति में सक्रिय होने की इच्छा पहले ही जता चुकी हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने मीडिया को संबोधित कर कहा था कि वे बैतूल की आमला विधानसभा सीट से जनता की इच्छा पर चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि वे कब और किस पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगी।

chhatarpur_deputy_collector_resignation.jpg

‘यहां जानें कौन हैं निशा बांगरे
– निशा बांगरे ने विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज से 2010 से 2014 के बीच पढ़ाई की।
– उन्होंने अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम किया।
– 2016 में एमपी पीएससी की परीक्षा में उनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ।
– 2017 में एमपी पीएससी में उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ।
– डिप्टी कलेक्टर का पद भार उन्होंने पांच साल संभाला।
– निशा बांगरे मूल रूप से बालघाट जिले की रहने वाली हैं।
– निशा बांगरे ने अपना नया मकान बैतूल जिले के आमला के एयरोड्रम इलाके में बनवाया है। इसी मकान के गृहप्रवेश में शामिल होने के लिए उन्होंने अनुमति मांगी थी।

nisha_bangre.jpg
– निशा बांगरे को लेकर चर्चाएं हैं कि वह राजनीति में आ सकती हैं।
– बैतूल में वे आमला विधानसभा क्षेत्र में बहुत एक्टिव थीं।
– भोपाल ट्रांसफर होने के बाद भी उनका लगाव सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र से रहा।
– निशा बांगरे की चर्चा डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद उनकी शादी को लेकर हुई।
– निशा ने संविधान को साक्षी मानकर अपनी शादी की थी।
– निशा के पति एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं।
– डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद निशा बांगरे की पहली पोस्टिंग बैतूल जिले में हुई थी।
– निशा बांगरे सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Hindi News / Chhatarpur / लेडी डिप्टी कलेक्टर ने छोड़ी नौकरी, प्रदेश की सियासत में खेलेंगी नई पारी !

ट्रेंडिंग वीडियो