छतरपुर. नए वर्ष 2025 की पहली तारीख को सुबह से ही खजुराहो में हजारों की संख्या में पर्यटक नया साल का उत्सव मनाने पहुंचे। बड़ी संख्या में लोगों ने सबसे पहले चंदेलकाली मतंगेश्वर मंदिर में दर्शन कर दिन की शुरुआत की। इसके साथ सुबह से ही खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में सैलानियों की बड़ी-बड़ी लाइन लगना शुरु हो गई, जो देर शाम तक लगी रही। पर्यटकों के अलावा स्थानीय निवासियों के मित्र,रिश्तेदार और मेहमान भी बड़ी संख्या में आए। एक जनवरी को खजुराहो में 30 हजार पर्यटक पहुंचे, जिसमें देसी पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रही।
साइलेंट जोन में पैदल पथ की रही अनुमति
पर्यटकों तथा नव वर्ष मनाने आई भीड़ को नियंत्रित करने साइलेंट जोन में केवल पैदल पथ को ही अनुमति दी गई। दोपहिया और चार पहिया वाहनों को बमीठा मार्ग पर मेला ग्राउंड तथा चिल्ड्रन पार्क,राजनगर मार्ग पर फेस्टिवल ग्राउंड तथा जैन मंदिर मार्ग पर खुले स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई।