छतरपुर. दीन-प्रतिष्ठा और समानता के प्रतीक बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने आज जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर के अध्यक्ष महाप्रसाद पटेल के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में अम्बेडकर के बारे में दिए गए अपमानजनक बयान के खिलाफ आवाज उठाना था। कांग्रेस ने इस बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा और साथ ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को निरस्त करने की मांग की। प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महाप्रसाद पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अम्बेडकर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे। सरमन लाल मिश्रा कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ने कहा कि देश को सही जानकारी मिलनी चाहिए और इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर कदम उठाए जाने चाहिए। अनीस खान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार का यह कृत्य लोकतंत्र और समाज के मूल्यों के खिलाफ है। प्रदर्शन में दीप्ति पाण्डे, संतोष तिवारी, मो हनीफ, शिव सिंह यादव, स्मिता खर, शिवानी चौरसिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।