छतरपुर

साइबर क्राइम का शिकार हुए विधायक, महिला कर रही ब्लैकमेल

विधायक ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, अज्ञात महिला वीडियो कॉल कर कर रही है ब्लैकमेल..

छतरपुरMay 26, 2021 / 05:37 pm

Shailendra Sharma

,,

छतरपुर. छतरपुर (chatarpur) की महाराजपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित (congress mla neeraj dixit) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक नीरज दीक्षित ने शिकायत में लिखा है कि एक महिला उन्हें बीते कुछ दिनों से ब्लैकमेल (blackmail) करने की कोशिश कर रही है। विधायक ने बताया है कि वो महिला को नहीं जानते हैं और एक दिन महिला ने वीडियो कॉल (video call) कर अश्लील हरकत करना शुरु कर दी। इसके बाद से ही महिला बार-बार फोन कर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें- शहीद पिता को 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

साइबर क्राइम का शिकार हुए विधायक
महाराजपुर से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने गड़ीमलहरा थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमेंम उन्होंने बताया है कि एक दिन उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से मैसेज आ रहे थे। एक दिन उसी नंबर से एक वीडियो कॉल आया। क्योंकि विधायक को लगा कि हो सकता है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र से किसी जरुरतमंद का फोन हो तो उन्होंने कॉल अटैंड कर लिया। वीडियो कॉलिंग के दौरान महिला ने उनके सामने ही अश्लील हरकतें करना शुरु कर दीं और अब उन्हें ब्लैकमेल करने लगी है। विधायक के मुताबिक महिला बार बार उन्हें फोन कर रही है जिससे वो तंग आ चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें- खुशियों को लगी ‘ब्लैक फंगस’, शादी से 4 दिन पहले ही युवक की मौत

 

पुलिस ने की जांच शुरु, लोगों से सावधान रहने की अपील
विधायक नीरज दीक्षित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही ये पता चल पाएगा कि महिला कौन है और क्यों विधायक को परेशान कर रही है। वहीं डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि ये साइबर क्राइम का नया तरीका है इसमें युवतियां या महिलाएं वीडियो कॉल के दौरान अश्लील हरकत कर उसे रिकॉर्ड कर लेती हैं और उसी को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती हैं। इसलिए जरुरी है कि अंजान वीडियो कॉल को अटेंड न करें और सावधान रहें।

देखें वीडियो- शहीद पिता को 6 साल की बेटी ने मुखाग्नि देकर दी अंतिम विदाई

Hindi News / Chhatarpur / साइबर क्राइम का शिकार हुए विधायक, महिला कर रही ब्लैकमेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.