खड़े कंटेनर में घुसी कार, 2 की मौत
अलीपुरा थाना प्रभारी प्रमोद रोहित ने बताया कि हरियाणा से कूलर लेकर जबलपुर जा रहे कंटेनर का स्टाफ झांसी खजुराहो फोरलेन पर बड़ागांव के ढाबा पर खाना खाने के लिए रुका। कंटेनर को साइड में खड़ा कर ड्राइवर व अन्य खाना खाने लगे। इसी दौरान ओरछा धाम से दर्शन करके कार क्रमांक यूपी 95 एल 3981 पर सवार एक परिवार छतरपुर आ रहा था। कार जैसे ही ढाबा के पास पहुंची। कार के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से कार खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के इंजन व सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी लगने पर अलीपुरा पुलिस, डायल 100 मौके पर पहुंचीं। हादसे में दीपू अहिरवार उम्र 10 वर्ष एवं हरिकिशन अहिरवार उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें– मौज मस्ती के लिए बैंक अकाउंटेंट ने गूगल से निकाला एस्कॉर्ट सर्विस का नंबर, जानिए फिर क्या हुआ
कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
दीपा अहिरवार, राखी अहिरवार , लाल सिंह अहिरवार, पाना अहिरवार एवं त्रिलोक सिंह अहिरवार सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद डायल 100 एवं अलीपुरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेजा, जहां से सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने दोनों वाहनों को मौके से उठाकर अलीपुरा थाने में रखवाया गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देखें वीडियो-