scriptदिग्गज नेता का निधन, प्रदेश में शोक की लहर | Bundelkhand Veteran leader Jagdamba Prasad passed away | Patrika News
छतरपुर

दिग्गज नेता का निधन, प्रदेश में शोक की लहर

बुन्देलखण्ड के गांधी के रूप में बनाई पहचान, जीवन भर गरीबों की करते रहे वकालत

छतरपुरMay 14, 2022 / 07:40 pm

Shailendra Sharma

bundelkhand.jpg

,,,,

छतरपुर. छतरपुर जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए वर्ष 2016 में मेडिकल कॉलेज आंदोलन का आगाज कर उसका नेतृत्व करने वाले पूर्व विधायक एवं एडवोकेट जगदम्बा प्रसाद निगम का शनिवार की दोपहर निधन हो गया। निगम को गरीबों, मजदूरों और शोषित पीड़ितों के लिए संघर्ष करने वाले नेता के रूप में जाना जाता था। वे मीसाबंदी और तीन बार विधायक भी रहे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को शाम 4 बजे किया जाएगा। 94 वर्षीय निगम पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

 

संघर्षपूर्ण रहा पूरा जीवन
समाजवादी विचारधारा से जुड़े तीन बार के विधायक और प्रसिद्ध अधिवक्ता रहे निगम 1977 में पहली बार छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। वह ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया था और करीब दो सौ लोगों सहित जेल गए थे। छतरपुर जिले की सरजमीं पर बने रनगुंवा, गंगऊ बांध का पानी तत्कालीन सरकारों की अदूरदर्शिता के कारण छतरपुर जिले के किसानों को नहीं मिलता था। दोनों बांधों का पानी यहां के किसानों को मिल सके, इसके लिए वह विधायक बनने के पहले से आंदोलन करते आ रहे थे।

 

यह भी पढ़ें

मोबाइल लेने घर लौटा तो खिड़की ने खोला ऐसा राज कि जानकर रह जाएंगे हैरान

jagdamba_prasad.jpg

जनता पार्टी में विधायक रहते हुए भी जब सरकार ने उपेक्षा की तब उन्होंने जबरदस्त आंदोलन का रास्ता अपनाया था और अंतत: सरकार ने उनकी बात मान ली। दोनों बांधों से पानी दिलाने का श्रेय निगम को जाता है।

Hindi News / Chhatarpur / दिग्गज नेता का निधन, प्रदेश में शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो