छतरपुर

भाई पीटता रहा और प्रेमी से लिपटी रही बहन, बोली- मैंने इन्हें अपना पति मान लिया है…

बस स्टैंड के पास भाई ने बहन को प्रेमी के साथ घूमते हुए पकड़ा था..सड़क पर काफी देर तक हुआ हंगामा..

छतरपुरJun 09, 2022 / 09:20 pm

Shailendra Sharma

छतरपुर. छतरपुर में बस स्टेंड पर गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक भाई ने उसकी बहन को प्रेमी के साथ घूमते हुए पकड़ लिया। बहन को प्रेमी का हाथ पकड़कर घूमते देख भाई बिफर गया और बहन के प्रेमी की सड़क पर ही पिटाई शुरु कर दी। प्रेमी की पिटाई होते देख प्रेमिका उससे लिपट गई और बार-बार यही कहती रही कि मैंने इन्हें अपना पति मान लिया है और इन्हीं से शादी करूंगी। काफी देर तक हंगामा रोड पर चलता रहा जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाया।

 

भाई पीटता रहा और बहन प्रेमी से लिपटी रही
गुरुवार को छतरपुर बस स्टेंड के पास एक 18 साल की युवती 20 साल के युवक के साथ हाथ पकड़कर बैग लेकर कहीं जा रही थी। इसी दौरान लड़की के भाई ने दोनों को देख लिया और दोनों को पकड़ लिया। भाई ने बहन के प्रेमी की पिटाई शुरु कर दी और बार बार बहन को प्रेमी से अलग कर रहा था लेकिन प्रेमिका बार-बार प्रेमी से लिपट रही थी और भाई से प्रेमी को न मारने की गुहार लगाते हुए ये कह रही थी कि उसने उसे अपना पति मान लिया है। रोड पर हो रहे इस हंगामे को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गई। लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे,कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कर प्रेमी-प्रेमिका को अपने साथ थाने ले आई।

 

यह भी पढ़ें

फोन पर बोली- पापा मेरी नौकरी लग गई, परिजन इंतजार करते रहे घर आई मौत की खबर




प्रेमी युगल ने कहा हम एक दूसरे से प्यार करते हैं
थाने में लाकर जब प्रेमी युगल से पुलिस ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो कहीं भाग नहीं रहे थे बस घूम रहे थे। लड़की ने कहा कि वो प्रेमी को अपना पति मान चुकी है और उससे जल्द ही शादी करेगी। वहीं प्रेमी का कहना है कि वो प्रेमिका से बेहद प्यार करता है और शादी करना चाहता है। मारपीट में प्रेमी युवक को चेहरे पर चोट आई है।

यह भी पढ़ें

80 रुपए में बेच रहे थे 60 रुपए का क्वार्टर, ग्राहक ने विरोध किया तो बेरहमी से पीटा

Hindi News / Chhatarpur / भाई पीटता रहा और प्रेमी से लिपटी रही बहन, बोली- मैंने इन्हें अपना पति मान लिया है…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.