भाई पीटता रहा और बहन प्रेमी से लिपटी रही
गुरुवार को छतरपुर बस स्टेंड के पास एक 18 साल की युवती 20 साल के युवक के साथ हाथ पकड़कर बैग लेकर कहीं जा रही थी। इसी दौरान लड़की के भाई ने दोनों को देख लिया और दोनों को पकड़ लिया। भाई ने बहन के प्रेमी की पिटाई शुरु कर दी और बार बार बहन को प्रेमी से अलग कर रहा था लेकिन प्रेमिका बार-बार प्रेमी से लिपट रही थी और भाई से प्रेमी को न मारने की गुहार लगाते हुए ये कह रही थी कि उसने उसे अपना पति मान लिया है। रोड पर हो रहे इस हंगामे को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गई। लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे,कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कर प्रेमी-प्रेमिका को अपने साथ थाने ले आई।
फोन पर बोली- पापा मेरी नौकरी लग गई, परिजन इंतजार करते रहे घर आई मौत की खबर
प्रेमी युगल ने कहा हम एक दूसरे से प्यार करते हैं
थाने में लाकर जब प्रेमी युगल से पुलिस ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो कहीं भाग नहीं रहे थे बस घूम रहे थे। लड़की ने कहा कि वो प्रेमी को अपना पति मान चुकी है और उससे जल्द ही शादी करेगी। वहीं प्रेमी का कहना है कि वो प्रेमिका से बेहद प्यार करता है और शादी करना चाहता है। मारपीट में प्रेमी युवक को चेहरे पर चोट आई है।