छतरपुर

भाजपा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी की जयंती मनाई

पौधरोपण एवं सफाई अभियान चलाकर मनाई डॉ मुखर्जी की जयंती

छतरपुरJul 06, 2021 / 07:49 pm

Dharmendra Singh

जयंती पर किया याद

छतरपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, पुष्पेंद्र नाथ पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय रिछारिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिलीप अहिरवार, जिला महामंत्री जय राम चतुर्वेदी, कार्यक्रम के जिला प्रभारी सुरेंद्र चौरसिया विशेष रूप से मौजूद रहे
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से 370 एवं 35ए धारा हटा कर उनके सपनों को पूरा किया है। संगोष्ठी को पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, संजय रिछारिया, दिलीप अहिरवार, जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने भी संबोधित किया। जयंती के अवसर पर सेवा बस्तियों में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान जैसे रचनात्मक कार्यक्रम कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। समस्त मंडलों में डॉ. मुखर्जी का स्मरण कर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। 23 जून से 6 जुलाई तक स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान के तहत जिले के सभी 1565 बूथों पर पौधे लगाए गए।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर किया याद
ग्राम बमीठा मंडल मुख्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर फूल मालाओं से माल्यार्पण कर तिलक लगाकर उन्हें याद किया गया और उनके विचारों पर चलने की प्रेरणा ली। जयंती पर मौजूद वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सोनू नगरिया, रामजी उपाध्याय, मूलचंद रैकवार, रामलाल अहिरवार, संतोष रैकवार, मनीष कुशवाहा एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता और साथी गण मौजूद रहे।
पौधरोपण एवं सफाई अभियान चलाकर मनाई डॉ मुखर्जी की जयंती
बिजावर भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी राकेश सिंह राय ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह चौहान के मार्गदर्शन और बिजावर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राम मनोहर तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय सर्किट हाऊस में पौधरोपण एवं सफाई अभियान चलाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर आम, आँवला, अमरूद के पौधे रोपित किए गए। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष राम मनोहर तिवारी, राजीव दुबे, संजीव पांडेय, नीरज भटनागर, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, संतोष खटीक, भरत सिंह, महेश जडिय़ा, राजेश साहू, गौरव भटनागर, अरविंद राजपूत, भरत सिंह राजपूत, चतुर सिंह, बाला विश्वकर्मा, ओम प्रकाश पांडेय, ब्रजेश विश्वकर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Hindi News / Chhatarpur / भाजपा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी की जयंती मनाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.