प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान की शपथ लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री बने अमित शाह, आज उन्हीं का अपमान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं , जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि संसद में अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर यदि वे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संतोष रैदास, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल अहिरवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।