scriptअमित शाह से नाराज भीम आर्मी सडक़ पर उतरी | Patrika News
छतरपुर

अमित शाह से नाराज भीम आर्मी सडक़ पर उतरी

छतरपुर. बीते रोज संसद में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से पूरे देश के अंबेडकर समर्थकों में आक्रोश उपज गया है। शुक्रवार को छतरपुर जिला मुख्यालय पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सडक़ों पर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

छतरपुरDec 21, 2024 / 01:54 am

Suryakant Pauranik

प्रदर्शन

प्रदर्शन

जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

छतरपुर. बीते रोज संसद में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से पूरे देश के अंबेडकर समर्थकों में आक्रोश उपज गया है। शुक्रवार को छतरपुर जिला मुख्यालय पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सडक़ों पर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान की शपथ लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री बने अमित शाह, आज उन्हीं का अपमान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं , जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि संसद में अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर यदि वे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संतोष रैदास, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल अहिरवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

Hindi News / Chhatarpur / अमित शाह से नाराज भीम आर्मी सडक़ पर उतरी

ट्रेंडिंग वीडियो