छतरपुर

BAGESHWAR DHAM हमें तलवारों नहीं विचारों से परिवर्तन लाना है: पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आगामी 21 नवंबर से 29 नवंबर तक पदयात्रा के लिए निकल रहे हैं। सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक जाएगी।

छतरपुरNov 18, 2024 / 11:01 am

Dharmendra Singh

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

छतरपुर. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आगामी 21 नवंबर से 29 नवंबर तक पदयात्रा के लिए निकल रहे हैं। सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक जाएगी। महाराज ने पत्रकारों चर्चा करते हुए कहा कि हमें तलवारों के बल पर नहीं बल्कि विचारों के माध्यम से सभी सनातनियों में परिवर्तन लाना है।
शहर के पन्ना रोड पर स्थित होटल लॉ कैपिटाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए महाराज ने कहा कि विभिन्न पंथों में बटे सनातन हिन्दुओं को कट्टर हिन्दू बनाने के लिए यह एकता यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि हम मिशन और विजन लेकर चल रहे हैं। सब हिन्दू जात-पात का भेद खत्म करें यही हमारा यात्रा का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि राष्ट्र ध्वज और धर्मध्वज दोनों का बराबर सम्मान है। उन्होंने राष्ट्रगान के साथ पदयात्रा शुरू करने की बात कही।

पदयात्रा में फूलमाला न पहनने का संकल्प


महाराज ने मीडिया के माध्यम से आम जनमानस को अवगत कराना चाहा है कि किसी भी पदयात्रा में फूलमाला का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सनातनप्रेमी फूलमाला में पैसे खर्च करने के बजाय अन्य संसाधनों में लगाएं। जितनी भी उनकी यात्राएं होंगी उन सभी में फूलमाला का त्याग रहेगा। छोटे बच्चे, वृद्ध और बीमार लोगों को यात्रा से दूर रहने का आग्रह किया गया। महाराज ने कहा कि हमें स्वागत नहीं हमें सभी हिन्दुओं को एकजुट करने की भिक्षा दें। सभी यात्रियों से थाली, लोटा और एक कंबल साथ लेकर चलने का भी उन्होंने आग्रह किया।

रामराजा सरकार को ध्वज चढ़ाकर होगा यात्रा का विराम


महाराजश्री ने कहा कि यह पदयात्रा 29 नवंबर को रामराजा सरकार के चरणों में पहुंचेगी और यहीं यात्रा का विराम होगा। रामराजा सरकार को यात्रा के माध्यम से पहुंचकर ध्वज समर्पित करना है ताकि यह धर्मध्वजा लहराती रहे। उन्होंने बताया कि जगदगुरू तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य भगवां ध्वज दिखाकर यात्रा प्रारंभ करेंगे। इस यात्रा में मलूक पीठाधीश्वर पूज्य राजेन्द्र दास महाराज, जगतगुरू रामभद्राचार्य महाराज, हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास महाराज, इन्द्रेश महाराज, सुदामा कुटी के सुतीक्ष्ण दास, संजीव कृष्ण ठाकुर, अनुरूद्धाचार्य महाराज, जगतगुरू बल्लभाचार्य महाराज, गोरीलाल कुंज के महंत पूज्य किशोर दास महाराज शामिल होंगे। वहीं फिल्म, संगीत सहित अन्य क्षेत्रों से भी लोगों के शामिल होने की सूचनाएं हैं।

Hindi News / Chhatarpur / BAGESHWAR DHAM हमें तलवारों नहीं विचारों से परिवर्तन लाना है: पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.